सिख गुरुओं ने हमेशा शांति का सदेशं दिया – हार्दिक
सिहोर। आज सीहोर पधारे युवा हृदय सम्राट हार्दिक पटेल का सिख समाज कि ओर से महेंद्र सिंह अरोरा मिंदी, चरनजीत सिंह चन्ना, जसवीर सिंह रतन, गुरमीत सिंह दुआ, पपिदंर सिंह खनूजा, सतनाम राजपाल, राजीव गुजराती आदि ने कृपान एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया । श्री हार्दिक ने इस अवसर पर कहा कि सिख गुरुओं ने पूरे विश्व में शांति का संदेश दिया हम सबको आज उसपर चलने की आवश्यकता है।। सिख समाज कि ओर से महेंद्र सिंह अरोरा मिंदी ने आभार व्यक्त किया ।

Be the first to comment on "हार्दिक पटेल ने गुरूद्वारे मे माथा टेक कर लिया आशीर्वाद"