नई दिल्ली. असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया है. ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहना किसी की देशभक्ति की परीक्षा कतई नहीं हो सकती. हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने का स्थान नहीं है. उन्होंने कहा, आप जो कह रहे हैं, अगर उच्चतम न्यायालय ने कहा है तो मुझे लगता है कि इसमें बहुत दम है. क्योंकि किसी को सिनेमा हॉल के भीतर देशभक्ति नहीं दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, अमूमन लोग जब सिनेमा हॉल जाते हैं तो वे बहुत अलग उद्देश्य से जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको सिनेमा हॉल में अपनी देशभक्ति दिखाने की कोई आवश्यकता है. आपको बता दे कि कोर्ट ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रगान का मुद्दा कार्यपालिका के कार्यक्षेत्र में आता है. कोर्ट ने कहा कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है. कोर्ट इस मामले में 9 जनवरी को फिर सुनवाई करेगा.
सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं: असदुद्दीन ओवैसी

Be the first to comment on "सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं: असदुद्दीन ओवैसी"