सीआरपीएफ में 219 असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) व क्‍लर्क वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन

CRPF RECRUITMENT FOR 219 ASSISTANT SUB-INSPECTOR (STENO) & ACCOUNTANT VACANCIES

New Delhi सीआरपीएफ भर्ती – सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने 743 कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक रैली में शामिल हो सकते हैं।

219 असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) वेकेंसी के लिए क्लिक करें।
मैनेजर सह एकाउंटेंट/बिलिंग र्क्‍लक एंव अन्‍य वेकेंसी के लिए क्लिक करें।
सीआरपीएफ भर्ती – 219 असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) के लिए वेकेंसी – केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 21 9 असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 27 मार्च 2017 से 25 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सीआरपीएफ भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो)

 

योग्‍यता – 12वीं पास
स्थान – ऑल इंडियासीआरपीएफ भर्ती,सीआरपीएफ
अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2017
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।

सीआरपीएफ भर्ती – 219 असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) के लिए वेकेंसी

कुल पद – 21 9 पद
पद का नाम – असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो)
1- सामान्य – 75 पद
2- ओबीसी – 80 पद
3- एससी – 42 पद
4- एसटी – 22 पद

योग्‍यता – इंटरमीडिएट या समकक्ष और डिक्टेशन 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट ट्रांसक्रिप्शन समय कंप्यूटर में 50 मिनट या हिंदी में 65 मिनट।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

आवेदन शुल्क – एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग या क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्‍यम से 100 रुपये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया – पीईटी / पीएसटी और लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षण या चिकित्सा परीक्षा।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2017 से 25 अप्रैल 2017 तक वेबसाइट http://crpf.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

 

Be the first to comment on "सीआरपीएफ में 219 असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर (स्टेनो) व क्‍लर्क वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!