सुबह-सुबह गुंडों की धरपकड़, पकड़े सैकड़ों बदमाश

इंदौर । शहर में एक बार फिर से गुंडे-बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। सोमवार को सुबह-सुबह पश्चिम क्षेत्र में एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर लगभग सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया और नींद में सोते बदमाशों को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस के इस अभियान में सैकड़ों बदमाश पकड़ में आए, जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। कुछ वारंटियों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर थाना एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर और चंदननगर के अलावा जूनी इंदौर सीएसपी सर्कल और पंढरीनाथ सीएसपी सर्कल के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में सोमवार की सुबह पांच बजे से गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। रात में ही सभी थानों पर अलग-अलग टीम इसके लिए तैयार कर ली गई थी। सुबह निर्देश मिलते ही अलग-अलग थानों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी और उनकी धरपकड़ कर थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में पुलिस जब गुंडों के घर पहुंची तो वे गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन पुलिस को देखकर उनकी नींद उड़ गई। उधर कुछ बदमाशों के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा भी किया। अलसुबह से शुरू हुआ अभियान लगभग 11 बजे तक जारी था। इस दौरान ढाई सौ से अधिक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।

Be the first to comment on "सुबह-सुबह गुंडों की धरपकड़, पकड़े सैकड़ों बदमाश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!