सेना ने इस वर्ष डेढ़ सौ आतंकियों को मार गिराया

नई दिल्ली। पिछले साल आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना ने इस वर्ष विभिन्न अभियानों में 150 आतंकवादियों को ढेर कर दिया और इस दाैरान पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम की 503 घटनाओं अंजाम दिया गया।

सैन्य सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस वर्ष सेना ने मुठभेड़ों में 150 आतंकवादियों को ढेर कर दिया और घुसपैठ की 291 घटनाओं में से 211 को विफल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि उत्तर पीर पंजाल में इस समय 250 आतंकवादी सक्रिय है और 20 दक्षिण क्षेत्र में है ।

पिछले कुछ महीनों में इन क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं में काफी तेजी आई है और इन्हें विफल करने के अभियान चलाए जा रहे हैं।

सेना के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी 14 आतंकवदियों को ढेर किया है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से इस वर्ष संघर्ष विराम उल्लंघन की 503 घटनाओं को अंजाम दिया गया और इस वर्ष 14 भारतीय सैनिक ऐसी घटनाओं में शहीद हुए हैं। पिछले वर्ष शहादत का यह आंकडा आठ था।

Be the first to comment on "सेना ने इस वर्ष डेढ़ सौ आतंकियों को मार गिराया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!