भोपाल :भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान और कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2016 के लिये किसानो को सामयिक सलाह दी गई है वे अपने पास उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण कर लें। यदि अंकुरण 70 प्रतिशत से कम हो तो बीज की मात्रा बढाकर बोनी करें। 50 प्रतिशत से कम अंकुरण वाले बीजो का उपयोग नहीं किया जाये। खेतों में गोबर की खाद 10 टन प्रति हेक्टेयर अथवा मुर्गी की खाद 2.5 टन प्रति हेक्टेयर की दर से फैलायें। बखर एवं पाटा चलाकर खेत को बोनी के लिये तैयार करें बोनी के समय उर्वरक खरपतवार नाशक फफूंदनाशक जैविक कल्चर खरीद कर उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। वर्षा के आगमन पश्चात सोयाबीन की बोनी मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने की सलाह किसानों को दी गई है।
सोयाबीन की खेती के लिए उपयोगी सलाह

Be the first to comment on "सोयाबीन की खेती के लिए उपयोगी सलाह"