पुलिया निर्माण से आष्टा पहुंचना होगा सुलभ, स्कूली बच्चों को परेशानी से मिलेगी निजाद
हरगोविन्द सिंह दरबार
सीहोर। विगत् कई दिनों से ग्राम पंचायत खजुरिया घेंघी के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा खजुरिया नाले की पुलिया निर्माण की मांग की जा रही थी। जिस पर शुक्रवार को इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के द्वारा ग्राम के वरिष्ठ से उक्त पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। उक्त पुलिया निर्माण से जहां स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही पुलिया बनने से आस-पास के लगभग 20 गांव को आने-जाने में एवं आष्टा पहुंचने में सुगमता होगी।
शुक्रवार को किये गये भूमि पूजन से खजुरिया घेंघी ग्राम पंचायत सही आस-पास को गावों में हर्ष व्याप्त है एवं इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणजनों ने विधायक शैलेन्द्र पटेल का पुष्प मालाओं से स्वागत किया व आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर उपस्थितजनों में जिला किसान कांग्रेस हरगोविन्द सिंह दरबार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बलवान पटेल, मानसिंह, रामपाल सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
स्वागत एवं आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रुप से सुरेन्द्र सिंह सरपंच, मांगीलाल पटेल, देवकरण सिंह मंदिर वाले, भेरु सिंह, कोकसिंह पटेल, नर्बद सिंह नेताजी, कृपाल सिंह पटेल साहब, रामसिंह, मेहरवान सिंह माट्साब, करणसिंह, सौबालसिंह, पदमसिंह, अर्जुनसिंह, मनोहरसिंह, करण सिंह, अर्जुनसिंह, सुमेरसिंह आदि अनेक ग्रामीणजन शामिल है।
Be the first to comment on "स्कूल मार्ग की पुलिया निर्माण कार्य का इछावर विधायक ने किया भूमिपूजन"