स्टूडेंट एसोसिएशन ने योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध मार्च निकाला। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए प्रदर्शनकारियों ने सरकार को दोषी ठहराया। प्रदर्शनकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में डीयू, जेएनयू, जामिया, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्र व शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। बच्चों को श्रद्घांजलि दी गई व दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर आईसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचिता डे ने कहा कि यह घटना बेहद ही शर्मनाक है। हम आजादी का जश्न मनाने जा रहे है, लेकिन सरकार की लापरवाही से ऑक्सिजन की कमी के कारण बच्चों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। साइंटिस्ट व कवि गौहर रजा ने कहा कि यह प्रदर्शन यूपी के मुख्यमंत्री को त्यागपत्र देने के लिए मजबूर करेगा। प्रदर्शन में छात्र नेता मोहित पांडेय, सुल्तान खान, नाविद हामिद, राजा बहुगुणा सुचिता डे समेत कई लोग शरीक हुए।

Be the first to comment on "स्टूडेंट एसोसिएशन ने योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!