हरदा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हुआ शातिर बदमाश, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरदा| मध्य प्रदेश के हरदा जिले में लूट के मामले में गिरफ्तार कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है| इस घटना के बाद हरदा एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार, छीपाबड़ पुलिस ने शनिवार रात को टिमरनी में रहने वाले रजत पाशी को गिरफ्तार किया था| रविवार सुबह वह शौच के बहाने लॉकअप से बाहर आया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया| आरोपी ने नागपुर में एक व्यापारी से लूट की थी| इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था|

Harda-Accused-310x165
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने रजत पाशी के फरार होने की सूचना मिलने पर छीपाबड़ थाने का दौरा किया. आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी काफी नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने थाने में सुबह के वक्त ड्यूटी पर तैनात हवलदार लाल सिंह और सिपाही बृजेश व चंदन शाह को सस्पेंड कर दिया है|

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने की पुलिस की सराहना

इनामी डकैत भरोसी मल्लाह के पुलिस एनकाउंटर पर टीम को बधाई 

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने श्योपुर में मुठभेड़ में इनामी डकैत भरोसी मल्लाह के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस टीम को बधाई दी है। श्री सिंह ने कहा कि अंतर्राज्यीय डकैत के मारे जाने से नागरिकों ने राहत की साँस ली है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है।

policee

श्योपुर में 35 हजार का इनामी डकैत भरोसी aमल्लाह रविवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में इनाम घोषित थे। दोनों ही राज्य में उस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे।

Be the first to comment on "हरदा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हुआ शातिर बदमाश, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!