हरेक गैस पीड़ित का डाटा तैयार किया जाये

राज्य मंत्री श्री सारंग ने गैस पीड़ित संगठनों से की चर्चा 

भोपाल :सहकारिता एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने हरेक गैस पीड़ित का डाटा तैयार करने के निर्देश दिये हैं। श्री सारंग आज यहाँ गैस पीड़ित संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे।

gase

श्री सारंग ने अस्पतालों का शीघ्र ही अपग्रेडेशन करवाने की बात भी कही। श्री सारंग ने बताया कि वह जीरो बजट से सभी अस्पतालों में सफाई, फ्लोरिंग, पेंटिंग और लाइटिंग की व्यवस्था के काम की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

श्री सारंग ने बताया कि पुनर्वास का कार्य लगातार नहीं चलना चाहिए। इसे स्थाई रोजगार से जोड़कर जल्द समाप्त कर देंगे। इसके लिए गैस पीड़ितों तथा उनके बच्चों के लिए विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं के सृजन पर काम किया जा रहा है।

श्री सारंग ने बताया कि श्रम, आयुष विभाग तथा केन्द सरकार को पत्र लिखकर ई.एस.आई. अस्पताल सोनागिरि, हमीदिया तथा भोपाल मेमोरियल जैसे बड़े अस्पतालों में गैस पीड़ितों को मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री सारंग के बुलावे पर गैस पीड़ितों के विभिन्न संगठनों के सर्वश्री अब्दुल जब्बार, साधना कार्णिक, रचना ढींगरा, सतीनाथ षड़ंगी, विकास त्रिपाठी, हमीदा बी एवं धनंजय प्रताप सिंह आदि उनसे मिलने पहुँचे थे।

Be the first to comment on "हरेक गैस पीड़ित का डाटा तैयार किया जाये"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!