हसबैंड पर अपने-अपने ‘हक’ को लेकर थाने में सौतन से लड़ पड़ीं कांग्रेस लीडर

ग्वालियर. एक पुरुष पर दो औरते अपना विधिवत हक जता रही वो भाग्यशाली पुरुष टेकनपुर का हे. प्रदेश कांग्रेस की एक सीनियर लीडर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं, क्योंकि उसके पति को दुबई की एक NRI अपना पति बता रही है. दोनों एक शख्स को पाने की होड़ में जहाँ मिलती है झगड़ पड़ती है. दो महिलाओं से शादी करने वाले युवक का मामला चर्चा में हे. दोनों के बीच महिला थाने में ही हाथापाई हो गई. पुलिस को स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया. ये हैं मामला…. – ग्वालियर के महिला थाने में इन दिनों दुबई की NRI रितु (नरूला) शर्मा और NSUI की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रश्मि पवार का मामला सुर्खियों में है. दोनों ही ग्वालियर के रियल एस्टेट कारोबारी अविनाश उर्फ राजा शर्मा पर पति होने का अपना दावा पेश कर रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करा रखा है. महिला पुलिस ने दोनों को काउंसलिग के लिए बुलाया था. – काउंसिलिंग शुरू हुई तो बातों-बातों में पहले रश्मि-रितु के बीच बहस गर्म हुई और दोनों एक-दूसरे से भिड़ गईं. कॉन्स्टेबल्स ने बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग किया. – दुबई की NRI रितु का आरोप है कि महिला थाना पुलिस ने उसे ओर रश्मि को काउसलिंग के लिए बुलाया था, लेकिन रश्मि अपने कथित गुंड़ों के साथ उसके घर पहुंच गई जहाँ वह अपने पति से चर्चा कर रही थी. – इस पर रश्मि ने उसकी जमकर मारपीट कर दी. ये सारा वाकया थाने के अंदर हुआ. TI अनीता मिश्रा ने दोनों को फिर बैठाया और आपसी मामले सुलझाने की समझाइश दी. TI मिश्रा के मुताबिक बाद में की गई काउंसिलिंग में दोनों आपसी मतभेद मिटाने के लिए राजी हो गईं. हालांकि रितु ने आरोप लगाया कि रश्मि अपनी पॉलिटिकल इन्फ्लुएंस का उपयोग कर रहीं हैं. – कांग्रेस लीडर रश्मि पवार शर्मा रितु के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दियाऔर बताया कि वह तो सिर्फ काउसलिंग के लिए आई थी. –

महिला थाने की प्रभारी अनीता मिश्रा के अनुसार इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने में पुलिस दोनों पक्षों की लगातार काउसलिंग भी करा रही है आज भी दोनों को इसी सिलसिले में बुलाया था जहाँ दोनों ने हंगामा खड़ा क्र दिया. दोनों कारोबारी अविनाश उर्फ राजा शर्मा के नाम पर कोई भी समझौता नही चाहती है. जबाकि राजा शर्मा दोनों के मामले में कभी कैमरे पर न ही पुलिस के सामने आता है. रितु ने की थी शिकायत, रश्मि दे रही है धमकी – रितु ने बीती 7 मई को महिला थाने में शिकायती आवेदन देकर कांग्रेस लीडर रश्मि पवार शर्मा आरोप लगाया था कि वह उसे पति और देश छोड़ कर भाग जाने के लिए बीते कई दिनों से टॉर्चर करते हुए धमकी दे रही है. – रितु शर्मा ने बताया कि उसने 2014 मे रियल एस्टेट कारोबारी अवनीश उर्फ राजा शर्मा से शादी की थी. – रश्मि पवार उसके पति की Ex-वाइफ है. राजा और रश्मि 2 बच्चों के जन्म के बाद अलग हो गए थे. – रितु ने बताया कि रश्मि का राजा के साथ सेपरेशन का केस चल रहा है, लेकिन रश्मि नहीं चाहती कि राजा रितु के साथ रहे. – रितु ने आरोप लगाया था कि रश्मि कभी उसका अपने भेजे लोगों से उसका पीछा करवाती है, कभी किसी तीसरे व्यक्ति से मैसेज भिजवाती है कि राजा से अलग हो जाओ और देश छोड़ कर भाग जाओ

Be the first to comment on "हसबैंड पर अपने-अपने ‘हक’ को लेकर थाने में सौतन से लड़ पड़ीं कांग्रेस लीडर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!