होली के अवसर पर शायर व कवि ने बिखेरे मुशायरा व कविताओं के रंग

गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है शहर सीहोर-कमलेश कटारे
सीहोर।  मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष मो.अफजाल पठान की ओर से एक आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन स्थानीय पुख्ता मस्जिद रोड कस्बा में रात्रि 9 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कमलेश कटारे जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सीहोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ.अनीस खान तथा विशेष अतिथि के रुप में कुतुबुद्दीन शेख अध्यक्ष म.प्र.राजीव गांधी युवा मंच, तोसिफ उद्दीन पटेल, अध्यक्ष म.प्र.मानव अधिकार परिषद, मोसीन बेग पूर्व अध्यक्ष वक्फबोर्ड सीहोर, शमा पठान समाजसेवी, गुफरान अहमद समाजसेवी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पुरे हिन्दुस्तान से मशहूर व मारुफ शायर व कवि शिरकत शामिल हुए। जिसमें अली बारह पंखीय, निजाम बनारस, जलाल मेहकश भोपाल, मोहतरमा जीनत मुरादाबाद, फिरोजखान फतेहपुरी, अफजाल दानिश बुरहानपुर, रईस पान बिहार, कवि हजारी हवल्दार शुजालपुर, धुरन्धर प्रजापति उज्जैन, मनोरमा चौपड़ा, लता स्वरांजलि अपने कलाम से नवाजेगें। इस कार्यक्रम के आयोजन में अंसार पठान, इजहार पठान, अमानत उल्लाहखान, आसिफ अंसारी, अशीष गुप्ता, शेख मुन्शी, सय्यद मेहमूद अली आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री कटारे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता के तत्वाधान में होली के पर्व पर मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से आयोजित इस आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में आज सबको सलाम करता हूं नमस्कार करता हूं। कार्यक्रम के आयोजक मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष भाई अफजाल पठान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अनीस खान और जितने भी आज यहाँ उपस्थित है सभी के बीच आज मुझे बेइम्ताह खुशी हो रही है, हर्ष हो रहा है। हिन्दी और उर्दु दोनों जो इस मुल्क की बहुत ही खूबसूरत और अजीम जुबाने है उसका संगम क्या है, आज देखने की मिली है। सीहोर शहर एक ऐसा शहर है जहां गंगा जमुनी तहजीब को संजोये हुए हिन्दु मुसल्मा भाई आपस में भाई चारा बनाये हुए है।  आज के आयोजकों को मैं बधाई देता हूं और दुआ करता हूं कि  मेरा पुरा हिन्दुस्तान इस तरह हो जाये जैसा हमारा सीहोर शहर है और यह मंच है। इसी आशा के साथ मैं सभी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं जय भारत।

Be the first to comment on "होली के अवसर पर शायर व कवि ने बिखेरे मुशायरा व कविताओं के रंग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!