अंचल को 1180 करोड़ की सौगात, ग्वालियर-झांसी हाईवे का काम 20 दिन में होगा शुरू

ग्वालियर. पिछले 8 साल से ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग का बंद पड़ा काम 20 दिन के अंदर शुरू होगा. इसमें 419 करोड़ खर्च होंगे. यह घोषणा मंगलवार को फूलबाग मैदान में स्वच्छता समागम कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से कहा है कि चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर बन रही है. इस प्रोजेक्ट में 5 हजार करोड़ खर्च होंगे. यह 300 किमी. लंबा होगा. एक्सप्रेस वे के दोनों ओर लॉजिस्टक पार्क और औद्योगिक केंद्र, रिसॉर्ट प्रस्तावित हैं. इस दौरान 1180 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया गया. दिसंबर में शुरू होगा जलमार्ग का काम गडकरी ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह जलमार्ग बनेगा. दिसंबर में जलमार्ग तैयार करने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जब अगली बार अंचल में आएंगे तो वह चंबल नदी में जलमार्ग का उद् घाटन करेंगे. साथ ही जहाज नहीं, बल्कि जलयान से आएंगे. ग्वालियर में इलेक्ट्रिक बस व इलेक्ट्रिक टैक्सी चलवाने की बात भी कही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रसायन एवं उर्वरक तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार थे. मंदसौर में फायरिंग के चलते किसानों की मौत होने के कारण इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं आ सके. ग्वालियर को बनाएंगे प्लास्टिक हब, हर साल 3500 इंजीनियर होंगे तैयार, प्रदेश में खुलेंगे 200 जन आैषधि केंद्र: अनंत शहर में 4 आेवर ब्रिज, सड़क, सिपेट व प्लास्टिक पार्क के निर्माण सहित जिले में कुल 1048 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास मंगलवार को फूलबाग मैदान पर आयोजित समारोह में किया गया. समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रसायन मंत्री अनंत कुमार आैर पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में हुआ. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने ग्वालियर को प्लास्टिक हब बनाने के की बात कही. उन्होंने कहा- हर क्षेत्र में प्लास्टिक की जरूरत है. ऐसे में प्लास्टिक इंजीनियर तैयार करना जरूरी है. इस दिशा में ग्वालियर में खोले गए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) में हर साल 3500 प्लास्टिक इंजीनियर तैयार किए जाएंगे. उन्होंने प्रदेश में 200 से अधिक जन आैषधि केंद्र खोले जाने की घोषणा भी की. नगर निगम व जिला पंचायत के अफसर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ जुटाने में जुटे रहे. कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे से होना था. केंद्रीय मंत्री दिल्ली से आने वाले विमान में तकनीकी खराबी के चलते 3 घंटे की देरी से रात 8.10 बजे फूलबाग मैदान में पहुंचे. इस दौरान 75 प्रतिशत जनता कुर्सियों खाली कर जा चुकी थीं. हालांकि केंद्रीय मंत्रियों ने देरी के लिए जनता से क्षमा भी मांगी. पवैया बोले- इतनी बड़ी सौगात कभी नहीं मिली स्वच्छता समागम कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में ग्वालियर के लिए इतनी बड़ी सौगात एक साथ कभी नहीं मिली. इस दौरान श्री पवैया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 20 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी हाल बनवाने पर पूरे शहर में नंगड़िया बजवाते थे और फर्जी महाराज की जय-जय कार करते थे. उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि मुर्गे की जान गई मिया को भी मजा आया. यदि आप लोगों को मजा आया हो तो तालियां बजाओ. मोबाइल चोर को पकड़ा जनता ने जमकर पीटा कार्यक्रम के दौरान पंडाल में पीछे मारपीट भी हुई. दो लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया. लोगों का कहना था कि उक्त लोग मोबाइल चोर हैं. इसके बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. पानी व छाछ के लिए मची छीना झपटी भीषण गर्मी में प्रोग्राम में देरी होने के कारण लोग परेशान हैं. इस दौरान मंच के पास निगम के कर्मचारी पानी की बोतलें लोगों को देने पहुंचे. बोतल लेने के लिए लोग छीना छपटी करने लगे. इसी के साथ पंडाल के पीछे सांची की एक गाड़ी खड़ी करवाई गई थी. इसमें छाछ का वितरण फ्री में किया जा रहा था. पांडाल में बैठे लोगों को इसी भनक जैसे ही लगी भगदड़ मच गई. छाछ के चक्कर में लोग छीना छपटी करते रहे. इसके साथ ही स्वच्छता टीशर्ट पाने के लिए लोग झगड़ते हुए नजर आए.समागम में हुआ सम्मान स्वच्छता समागम में जिले को खुले से शौच मुक्त कराने पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ नीरज कुमार सिंह व स्वच्छता के लिए योगदान देने वाले लोगों का सम्मान केंद्रीय मंत्रियों ने प्रमाण पत्र देकर किया. पंडाल खाली हुआ तो रैंप पर नहीं हुई फूल वर्षा 1180 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किए जाने पर केंद्रीय मंत्रियों पर फूल वर्षा कार्यक्रम का आयोजन रैंप पर किया जाना था लेकिन कार्यक्रम में देरी होने व पंडाल खाली होने पर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. हमारी सरकार में बिजली गुल नहीं होती: बिसेन प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिजली का प्रदेश में संकट था लेकिन उनकी सरकार में बिजली गुल ही नहीं होती. यह सुनकर पंडाल में बैठी जनता हंसने लगी. स्वच्छता दूत भी गायब हो गए कार्यक्रम में देरी होने से स्वच्छता रैली निकालने वाले स्वच्छता दूत भी शाम 7 बजे के बाद गायब हो गए. स्वच्छता प्रेरक संदीप का कहना था कि मंत्री देर से आएंगे तो वह कितना इंतजार करें. कार्यक्रम में यह रहे मौजूद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, शहरी विकास मंत्री माया सिंह, विधायक नारायण कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, नीटू सिकरवार, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे. वीआईपी मूवमेंट: जाम में फंसे वाहन चालक फूलबाग पर आयोजित कार्यक्रम में आए वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ा. वीआईपी के आने से पहले और जाने के बाद फूलबाग,पड़ाव एरिया सहित आसपास की सड़कों पर वाहन रेंगने लगे. पड़ाव पुल पर खासकर लंबा जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस ने हर बार की तरह रुट चार्ट जरुर जारी किया था लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई. कार्यक्रम के दौरान जो वाहन इन सड़कों पर आए उन्हें क्लियर ट्रैफिक देर से मिला. स्वच्छता रैलियों की वजह से भी स़ड़कों पर जाम लगा. विमान में तकनीकी खराबी के कारण लेट हुए केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अनंत कुमार को दिल्ली से जिस विमान से आना था उसमें उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी आ गई. जल्दबाजी में दोनों मंत्रियों के लिए दूसरे विमान का बंदोबस्त तो दिल्ली में हो गया पर वे ग्वालियर निर्धारित समय से दो घंटा लेट अर्थात शाम 7.25 पर आ सके. ड्यूटी पर मौजूद एक अफसर के मुताबिक हवाई अड्डे के बाहर नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंत्रियों के स्वागत के लिए माला लेकर आए थे पर दोनों ने पहनने से इनकार कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर स्वागत किया. वापसी में भी एटीसी से क्लियरेंस न मिलने के कारण कुछ समय तक विमान रन-वे पर खड़ा रहा. केंद्रीय मंत्री रात 10.15 बजे रवाना हुए. माया सिंह, नगरीय विकास मंत्री से सीधी बात थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी सड़कों पर अतिक्रमण के कारण शहर में ट्रैफिक सुबह-शाम रेंगता है. लोगों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ता है? -हमने प्लान तैयार कर लिया है. कुछ महीनों बाद सड़कों पर ट्रैफिक में बाधक बन रहे अतिक्रमण व निर्माण हटाए जाएंगे. शहर में अच्छा ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत बसें भी शुरू होने वाली हैं. शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जहां बड़ी कारें ही जाम लगा देती हैं फिर इतनी बड़ी बसें उन सड़कों पर कैसे चलेंगी? – शहर के लगभग सभी रूटों को सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम में शामिल किया गया है. सर्वे कराकर यह भी पता कराया है कि कहां सड़कें इन बसों लायक हैं और कहां नहीं. जो सड़कें सिकुड़ी हुई हैं, वहां निर्माण तोड़कर सड़कें बसों के संचालन लायक बनाई जाएंगी. सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए पिछली साल पैसा आ गया था लेकिन अब तक कोई काम नहीं हो सका. आखिर कब तक यह सुविधा लोगों को मिल सकेगी. या सवारी वाहन चालकों के दबाव के कारण इसे चालू नहीं किया जा रहा? -ऐसा नहीं है कि हम दबाव के कारण इसे चालू नहीं कर रहे. बसें चालू करने के लिए बहुत तैयारियां हो चुकी हैं और बस स्टॉप नंबर के साथ सभी रूट भी फाइनल हो गए हैं. शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर पहले विपक्ष सवाल उठा रहा था. अब हाईकोर्ट ने भी तल्ख टिप्पणी की है, आखिर क्यों नगरीय प्रशासन मंत्री के शहर में पेजयल व्यवस्था नहीं सुधर पा रही? -बात मंत्री के शहर की नहीं है. मैं लगातार अफसरों के साथ बैठक कर रही हूं और शहर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्णय भी लिए जाएंगे. थोड़ा समय लगेगा, समस्याएं दूर हो जाएंगी. शहर के इन कामों का हुआ शिलान्यास 42.80 करोड़ विवेकानंद नीडम रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज 35.81 करोड़ रेसकोर्स रोड से तानसेन नगर रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज 20.73 करोड़ शताब्दीपुरम रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज 23.70 करोड़ मलगढ़ा से भदरोली मार्ग रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 40.10 करोड़ प्लास्टिक पार्क, बिलौआ 84.73 करोड़ इन मार्गों का होगा निर्माण 154.94 कराेड़ नयागांव से रायरू मार्ग निर्माण- 63.13 करोड़ सिमरिया टेकरी से हरीपुरा तिराहा तक मार्ग निर्माण 22.89 करोड़ मोहना शहरी क्षेत्र मार्ग निर्माण 4.14 करोड़ जौरासी हनुमान मंदिर निर्माण-

Be the first to comment on "अंचल को 1180 करोड़ की सौगात, ग्वालियर-झांसी हाईवे का काम 20 दिन में होगा शुरू"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!