अंबादत भारती स्मृति समारोह होगा 23 अगस्त को

सीहोर। प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित एवं रण्याति प्राप्त पत्रकार स्व.अंबादत भारती की तृतीय पुण्य तिथि इस वर्ष भी 23 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।
अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिये जिले के वरिष्ठपत्रकार गणों की एक बैठक होटल पार्वती पैलेस में आयोजित की गई थी। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया । सम्मान समारोह आगामी 23 अगस्त दोपहर 12 बजे से पटेल मार्केट स्थित मोर गार्डन में आयोजित किया जायेगा। समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, अपर सचिव प्रशासन श्री आनन्द शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिरिक्षक प्रशासन श्रीमति अनुरोधा शंकरसिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व कमीश्नर बी.एस.राय, वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दिक्षित, क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, एसपी श्री मनीष कपूरिया, इन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार रवि गोयल तथा नसरुल्लागंज की नगर पालिका अध्यक्ष अनीता राजेश लखेरा को आमंत्रित किया गया है। समारोह में श्री विक्रम सेन, अली राजपुर, अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ को राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान व श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान सम्पादक आईएनडी 24 चेनल भोपाल को राज्य स्तरीय सम्मान  एवं श्री जुगल किशोर पटेल ब्यूरोचीफ नवदुनिया सीहोर को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही वरिष्ठ रंग कर्मी श्री ज्ञानेश्वर सहाय सक्सेना को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। 
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पत्रकार बलजीत सिंह ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, हरिपालीवाल, महेन्द्र सिंह ठाकुर, ए.आर.शेख मुन्शी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सुधीर पाठक, सैय्यद नवाब अली, मो.परवेज खान, खानसिंह परमार, अमीत शर्मा, ब्रजेश सिंह राजपूत, नरेन्द्र खण्डेलवाल, श्रीमति पुष्पा शर्मा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राजेन्द्र व्यास, अखिलश गुप्ता, कमलेश वैश्णव, संतोष कुवाहा, अनिल सक्सेना, जयंत शाह, शैलेश तिवारी आदि ने की है। 

Be the first to comment on "अंबादत भारती स्मृति समारोह होगा 23 अगस्त को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!