अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने कृषि विभाग मे रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती करने हेतु दिया मुख्य मंत्री को ज्ञापन

सीहोर। अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने भोपाल में मुख्य मंत्री को ज्ञापित ज्ञापन में कहा कि म.प्र. शासन द्वारा राजपत्र 2017 में प्रकाशित कृषि विभाग में रिक्त पद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रिक्त पद जो 2015 में आये थें उन पदो की मांग कर आज एकत्रित छात्रों ने माननीय प्रशासन को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस तार्यतम्य आज अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के छात्रों ने भोपाल मे नीलम पार्क मे सभी दोनो विश्व विद्यालय के अन्तर्गत सभी महा विद्यालय के छात्र उपस्थित हुए एंव एक दिवसीय हड़ताल रखी गई। जिसमे तहसीलदार द्वारा ज्ञापन म.प्र. शासन को भेंजा गया। आईसा संगठन ने एक चैतावनी दी है कि उनकी मांगे सात दिवस में पूरी नहंी हुई तो संगठन उग्र आन्दोलन एवं भूख हड़ताल पर वाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। कृषि विभाग में रिक्त पड़े पदो पर शीघ्र परीक्षा आयोजित कर भर्ती की जाऐं। जिससे छात्रो की बेरोजगारी दूर हो ज्ञापन सौपंने वालो में सुरेश दांगी, हेमंत वर्मा, कुलदीप दांगी, राहुल ङ्क्षसंह सिखरवार, रोहित सेनी, लखन मालवीय, गौरव चौहान, रवि कुशवाह आदि लोग शामिल है।

Be the first to comment on "अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने कृषि विभाग मे रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती करने हेतु दिया मुख्य मंत्री को ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!