अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बरकातुल्ला वि. वि. कुलपति के नाम सौपंा ज्ञापन

सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भोपाल के बर्कतउल्लाह वि. विद्यालय  के कुलपति के नाम शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर की प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे को ज्ञापन सौंपा। परिषद के नगर मंत्री सत्यम राठौर ने बताया कि पी जी कॉलेज के बी एस सी वायोटेक के छठवे सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओ को एक साथ बी एस सी बोटनी मे एटीकेटी आई है एवं सभी छात्र-छात्राओ का कहना है कि हमारी पुस्तक पुस्तिकाओं को मुल्यांकन सही प्रकार से नहंी किया गया है। यदि हमारी कोपीयो को सही प्रकार से जांचा जाता तो यकिनन हम विषय मे सफल हो जाते एवं छात्र-छात्राओ का कहना है कि हमारी उत्तर पुस्तिकाओ मे एवरेज मार्किंग की गई है एवं सभी एक पंक्ति में बैठे छात्र-छात्राओ का वेक लगाया गया है। छात्र-छात्राओ का आरोप है कि सभी छात्र-छात्रा एक ही पंक्ति मे अल्फावेटिकल आर्ड से बैठे थे एवं सभी का वेक लगा दिया है। विश्व विद्यालय की लापरवाही की बजह से आज कई विद्यार्थीयो का भविष्य अंधकार मे है।
अत: अब वह स्नात्कोत्तर मे विश्व विद्यालय की गडवडी के कारण प्रवेश नहीं ले सकते। अत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्व विद्यालय से मांग की है कि समस्त छात्र-छात्राओ की उत्तर पुस्तिकाओ का पुन: मुल्यांकन किया जाये एंव दोषियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उक्त मांगो का निराकरण यदि विश्व विद्यालय प्रशासन सात दिवस के अन्दर नहीं करता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद सीहोर उग्र आन्दोलन के लिए वाध्य होगी। जिसकी समस्त जाबावदारी शासन प्रशासन की रहेंगी। ज्ञापन देने वालो मे जिला सहंयोजक अमित दांगी, नगर मंत्री सत्यम राठौर, आनन्द पाठक, एस वी कॉलेज अध्यक्ष चैतन जोशी, योगेन्द्र गौर, रीषि सोनी, आकाश शर्मा, अखलेश मालवीय, रीतिश सिंह एंव छात्र-छात्राऐं उपस्थित थें।

Be the first to comment on "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बरकातुल्ला वि. वि. कुलपति के नाम सौपंा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!