अध्यापकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए सौपा ज्ञापन

सीहोर। आवासीय परिसर सीहोर में उपस्थित होकर विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचकर अपने 20 साल के शोषण के खिलाफ ज्ञापन सौपा। मुख्यमांग शिक्षा विभाग में संविलियन सातवे वेतनमान का लाभ ,छटवे कि वेतन विसंगति दूर की जावे , बध्ंान मुक्त स्थानान्तरण निति , संतान पालन अवकाश, अनुकम्पा नियुक्ति आदि के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित डिप्टीकलेक्टर आरएस राजपूत को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें जिले के समस्त अध्यापक एकत्रित होकर आक्रोश रैली, निकाली गई।

यदि शीघ्र मांगो का निराकरण नही किया उग्र आंदोलन किया जावेगा। जिले की समस्यों से अवगत कराया गया। ज्ञापन सौपने वालों में सतीश त्यागी, एचएन नरवरिया, बाबूलाल मालवीय, श्रीमती योगिता लोधी, नीलू गेहलोत, संजय सक्सेना, प्रदीप नागिया , छाया यादव, नेहा बुनदेला, दुर्गा सिंह , शिखा भावसार, चंद्रकलां भावसार, अनुसुइया वर्मा, संगीता वर्मा, बलराम पंवार दिनेश शर्मा, जय ङ्क्षसह ठाकुर, असलम शाह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेश मेवाड़ा, देवेन्द्र साहू, निलेश शर्मा, विनोद पंवार, मनोहर जैन, जितेन्द्र करमोदिया, आनंद सिंह भाटी,लक्ष्मण बैरागी, राजेन्द्र परमार, सुमेर सिंह पंवार, सुरेश जहरे,सुनील पंवार, अर्जुन सिंह मेवाड़ा, दयाराम यादव , बद्रीप्रसाद मालवीय, बीएस मेवाड़ा, महेश मालवीय , गोपाल त्यागी, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, विष्णु परमार, राजेन्द्र सिसोदिया, जगदीश वर्मा, नरेश गुंर्जर, चंदर वर्मा, गनपत सिंह , मनोज बलभद्र, राजेश तिवारी, प्रेम कोशल, विनोद सेंगर, राजकुमार शर्मा, जाहिद खान, राजेश तिवारी, रवि शर्मा, चंदर ठाकुर, प्रताप परमार, राजेश दिसोरिया, भूपेन्द्र परमार, जगदीश वामननिया , श्याम वर्मा सैकड़ो की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "अध्यापकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए सौपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!