अध्यापक सयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सीहेार, अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आहवान पर अध्यापकों की मांागो केा लेकर सयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल बैरागी व सतीश त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम भार्गव जी को सौपा। ज्ञापन में प्रमुखरूप से प्रस्तावित छटवे वैतनमान की की गणनापत्रक के आदेश विंसगतियों के निकराकरण उपरांत ही अविलम्ब आदेश जारी किये जाए । अध्यापक संवर्ग के लिए स्वैच्छिक स्थानान्तरण नीति लागु की जाए समूह बीमा योजना पेंशन , परिवार पेंशन , ग्रेज्युटी का लाभ प्रदान किया जाये। अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल किया जाए, न्यायालय के निर्णय के अनुसार एईओ की नियुक्ति शीघ्र की जाये , वरिष्ठ अध्यापक को प्राचार्य हाई स्कूल बनाया जायें, अंशदायी पेंशन की कटोती कोषालय से की जावें ,अन्य कर्मचारी की भॉति अनुग्रह राशि ५० हजार की जावें, संविदा शिक्षक ों की परिवीक्षा अवधि १ वर्ष की जाये आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से कमल बैरागी, सतीश त्यागी, संजय सक्सेना, डॉ. देवेन्द्र साहु ,राजेश तिवारी, नीलू गेहलोत, शाहिन खान, माधव यादव, सुमित राठौर , मनोहर जैन महेश अहिरवार, मधू धामेजा, योगिता लोधी, राजीव सरासिया ,चिंता नागदा, सुश्री नसीम अखतर , हेमन्त मालवीय, प्रदीप नागिया,शिवचरण बडोदिया, जगदीश सिरोलिया, मो इलियास खान, रितेश राठौर, मांगीलाल सिसोदिया,जितेन्द्र सिंह राठौर, गुलाब सिंह ठाकुर, गजेन्द्र सिंह ठाकुर,  तरूण बैरागी , जगदीश वर्मा, धनसिंह मकवाना, कैलाश जाट, तरूण बैरागी सहित अध्यापक मौजूद थे। 

Be the first to comment on "अध्यापक सयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!