अनोखी परंपरा: यहां प्रथा के नाम पर लोग अपने ही बुजुर्गों की कर देते है हत्या

रोचक डेस्क ! हमारे यहां कई ऐसी रूढ़िवादी परम्पराएं है जो मौत का कारण भी बन जाती है। जहाँ लोग परंपरा के नाम पर अपने ही बुजुर्गो की निर्मम हत्या कर देते है। जी हां, मेरी तरह आप भी चौंक गए न। ये बात सौ फीसदी सच है। दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। ऐसी ही एक परंपरा तमिलनाडु की ‘ठलाईकूठल’ है, जिसमें घर के ही लोग बुजुर्गों को अपने हाथों से मार डालते हैं।

इस दौरान गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं। हैरानी की बात ये है कि बैन के बावजूद तमिलनाडु में ये परंपरा निभाई जाती है। इस क्रूर प्रथा के तहत लोग परिवार पर बोझ बन चुके या किसी लाइलाज बीमारी का शिकार हुए बुजुर्गो की हत्या कर देते है। आज भी तमिलनाडु के कई दक्षिणी जिलों में ये प्रथा निभायी जाती है। बुजुर्गो को विदाई देने के इस तरीके को एक सम्मान माना जाता है।

लेकिन इस प्रथा का इस्तेमाल ज्यादातर गरीब परिवार करते है। ये लोग इस प्रथा को निभातें समय काफी सावधानियां बरतते है। ये लोग या तो बुजुर्गो को ठण्डे पानी से नहला देते है।हार्ट अटैक से उनकी मौत हो जाए या फिर उन्हें पानी में मिटटी मिला कर दे देते है। जिससे उनका पैट खराब हो जाता है और बुजुर्गो की मौत हो जाती है।

Be the first to comment on "अनोखी परंपरा: यहां प्रथा के नाम पर लोग अपने ही बुजुर्गों की कर देते है हत्या"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!