अब ज्योतिर्लिंग महाकाल पर हाथ से नहीं लगा सकेंगे पंचामृत

उज्जैन. ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. अब वे गर्भगृह में स्थित ज्योतिर्लिंग पर पंचामृत हाथ से नहीं मल सकेंगे.

अभिषेक सिर्फ सवा लीटर दूध से ही किया जा सकेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार नई व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जाएगी. मंदिर प्रशासक एसएस रावत ने गुस्र्वार को एक मीटिंग में पंडे-पुजारियों को आश्वस्त कर कहा है कि नई व्यवस्था में मंदिर की परंपराओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

आचरण एवं नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाएगा कि वे अभिषेक, पूजन की सामग्री अच्छी गुणवत्ता की लाएं ताकि शिवलिंग का क्षरण रोका जा सके.

मंदिर क्षेत्र में बिकने वाली पूजन सामग्री की भी नियमित जांच होगी. प्रशासक रावत के अनुसार नई व्यवस्था के तहत अब सिर्फ पंडे-पुजारी ही नियमित आरती के समय ज्योतिर्लिंग का हाथ से मलकर अभिषेक कर सकेंगे.

Be the first to comment on "अब ज्योतिर्लिंग महाकाल पर हाथ से नहीं लगा सकेंगे पंचामृत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!