अभा.विप. ने आदिवासी समाज के चल समारोह का स्वागत कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

 

सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व  का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्र हितो के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करता है। इसी कड़ी मे अभा.विप. ने विश्व आदिवासी समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह का माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सत्यम राठौर ने बताया कि अभा.विप. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समरस भारत समर्थ भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की विचार धारा एवं महापुरूष स्वामी विवेका नन्द, बिरसा मुण्डा टान्टया भिल, भीम राव जी अम्बेडकर जैसे महापुरूषो को अपना आदर्श मानकर समाज के लिए एंव देश को समर्थ बनाने हेतु कार्य करता है। इसी लिए आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में  विद्यार्थी परिषद ने आदिवासी समाज का स्वागत किया।
स्वागत करने वालो मे विभाग संयोजक निखिल कुईया, जिला सहसंयोजक अमित दांगी, नगर मंत्री सत्यम राठौर, नरेन्द्र मेवाड़ा, शिवम टण्डन, चैतन जोशी, पंकज सोनी, शिवा करोसिया, महेन्द्र मालवीय, प्रतीक राठौर, कुनाल समद, राजेश वर्मा, शोपनिल सक्सेना, आकाश शर्मा, तुसार सोनी, अजय दुबे एवं परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment on "अभा.विप. ने आदिवासी समाज के चल समारोह का स्वागत कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!