अरोरा की लोकप्रियता को देखते हुए डॉ. अम्बेडकर धर्मशाला स्थित झुग्गीवासियों ने किया जसपाल अरोरा नगर का शुभारंभ

सीहोर। डॉ. अम्बेडकर धर्मशाला स्थित पूर्व में लखन कुशवाह, लक्ष्मीनारायण कुशवाह के रहे खेत में निवासरत् झुग्गी वासियों ने क्षेत्र में आरसीसी रोड, पुलिया तथा नाली निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था से जुझ रही जनता ने नगर पालिका परिषद सीहोर में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष तथा राजमंत्री दर्जा प्राप्त नगर पालिका अध्यक्ष रहे जसपाल सिंह अरोरा के नाम आज क्षेत्र की जनता द्वारा जसपाल अरोरा नगर का बोर्ड लगाकर सेकड़ों की संख्या में उपस्थित झुग्गी वासियों ने जसपाल अरोरा नगर का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने कहा कि जसपाल सिंह अरोरा शुरु से ही गरिबों के मसिहा और हमदर्द के रुप में जाते हैं, उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए हम स्वयं क्षेत्रवासी श्री अरोरा के नाम से जसपाल अरोरा नगर का नाम रख रहे हैं।  उक्त नगर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रुप से गब्बर यादव, रामदुलारे सोनकर, नीरज जाटव, बबलु मैकेनिक, सुन्दरलाल रैकवार, सुरेश राठौर, जसवंत राठौर, गणेश सोनकर, जानी सोनकर, भोला उर्फ मनोज सोनकर, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद दसवंत, प्रेमसिंह मालवीय, रामसिंह, चांदसिंह मेवाड़ा, धर्मेन्द्र सोनकर, रामगोपाल राठौर, लखनसिंह राणा, राजु मालवीय, कुलदीप मालवीय, लखनसिंह राठौर, नन्दलाल भील, महेश जोशी, संतोष जोशी, दयाराम ठाकरे, दिनेश मोगिया, बापूलाल मालवीय, हरीजाटव टेंट वाले, कमला बाई भील, सीमा मेवाड़ा, तुलसीबाई अहिरवार, सुनीता विश्वकर्मा, गुलाब बाई रैकवार, सुनीता मालवीय, कुसुम जोशी इत्यादि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Be the first to comment on "अरोरा की लोकप्रियता को देखते हुए डॉ. अम्बेडकर धर्मशाला स्थित झुग्गीवासियों ने किया जसपाल अरोरा नगर का शुभारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!