आक्सफोर्ड में आयोजित की गयी विज्ञान माडल प्रतियोगिता

सीहोर। दि आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यार्थियों ने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सीहोर श्री आर.क.े बांगरे, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, एपीसी श्री एच.एन. मिश्रा, प्राचार्य शास. आवासीय खेलकूद संस्थान, सीहोर श्री आलोक शर्मा, श्री माधव सिंह एवं पत्रकार श्री विवेक दोहरे द्वारा किया गया।  
सभी ने विज्ञान मॉडल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया तथा सभी विद्यार्थियों की सराहना कर कहा गया कि आप लोग इसी तरह से मेहनत कर विज्ञान के नये-नये माडल बनाया करें।
निकिता मेवाडा, निहारिका मलिक, हिमा लाजी, रिषिका शर्मा, प्रियांशी भावलपुरी द्वारा बनाए गए इमरजेंसी लाईट/हार्ट माडल ने प्रथम स्थान, दिव्यांश अहिरवार, युग विश्वकर्मा, दीपेश चांडके, गौरव जावरिया, हर्ष परमार द्वारा बनाए गए रिन्युबल सोर्स आफ एनर्जी माडल ने द्वितीय स्थान तथा शुभम वर्मा, अमन परमार, यश तनेजा, पलकेश त्यागी, वंश चोपड़ा द्वारा बनाए गए वाटर पॉलुशन अलार्म ट्रीटमेंट माडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्या बीना जे कुरियन, सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Be the first to comment on "आक्सफोर्ड में आयोजित की गयी विज्ञान माडल प्रतियोगिता"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!