आखिर कहां हैं 21 साल से गायब हुए 11वें पंचेन लामा

नैनीताल : दलाईलामा के बाद तिब्बतियों के दूसरे सबसे बड़े धर्मगुरु 11वें पंचेन लामा को गायब हुए वर्ष 2016 में 21 वर्ष पूरे हो गए हैं। पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना (पीआरसी) द्वारा अगवा किए गए पंचेन लामा वास्तव में दुनियां के सबसे कम उम्र के राजनीतिक बंदी हैं। जिन्हें मात्र 6 वर्ष की आयु में ही अगवा कर लिया गया था। आज भी विश्वभर के तिब्बती समुदाय को उनके तथा उनके परिवार के विषय में कोई जानकारी नहीं है। मूल रूप से 25 अप्रैल 1989 को तिब्बत के लाहरी जिले में जन्मे गेदुन छुयकी नीमा को धर्मगुरु दलाई लामा ने 14 मई 1995 को महज 6 वर्ष की आयु में तिब्बतियों के 11वें पंचेन लामा के रूप में मनोनीत किया था। इस घोषणा के ठीक तीन दिन के बाद यानी 17 मई 1995 को मासूम पंचने लामा को पीआरसी ने परिवार एवं उनके सचिव समेत अगवा कर लिया था। तिब्बतियों की मानें तो 1995 में पीआरसी ने कहा कि पंचेन लामा परिवार के साथ अपने गांव में रह रहे हैं जबकि 1996 में कहा गया कि तिब्बतियों से सुरक्षा के लिए पंचेन लामा को चीन सरकार ने अपने कब्जे में रखा है।

इसी वर्ष यह भी कहा गया कि वे तिब्बती समुदाय के पास वापस चले गए हैं। इतना ही नहीं अपने 11वें पंचेन लामा के दर्शन से महरूम तिब्बती समुदाय को 2004 में चीनी सरकार की ओर से यह भी शुभ सूचना मिली थी, जिसमें चीनी सरकार ने उनसे कहा कि पंचेन लामा स्वस्थ हैं और सरकार की देखरेख में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों की गुजारिश के बाद भी चीन सरकार द्वारा अभी तक पंचेन लामा के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। जिससे तिब्बती समुदाय बेहद दु:खी है।इधर, अब 25 अप्रैल 2016 को तिब्बती समुदाय की ओर से 11वें पंचेन लामा का 27वां जन्म दिन मनाया जा रहा है। तिब्बती महिला संगठन तथा उनकी 56 शाखाएं पूरे विश्व में 25 अप्रैल को एक विशेष प्रार्थना सभा करेंगे। जन्म दिवस के मौके पर महिला संगठन चीनी सरकार से गुजारिश भी करेंगी कि वह पंचेन लामा को सम्मान पूर्वक रिहा करे तथा उनके वास्तविक स्थान टसी लुम्पो मठ में बैठने का उन्हें विशेष अधिकार दिया जाए। बर्थडे पर बंद रहेंगी तिब्बतियों की दुकानें नैनीताल। तिब्बती फ्रीडम मूवेंट के सचिव यशी थुप्तेन के मुताबिक 11वें पंचेनलामा के जन्मदिन के मौके पर तिब्बतियों के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में सुुबह 9.30 से पूजा अर्चना के बाद पंचेनलामा की दीर्घायु व सलामती को प्रार्थना सभा होगी इसके अलावा मिष्ठान वितरण होगा। तिब्बती महिला संगठन की अध्यक्ष सागमो व महासचिव कालसंग छुकी के बर्थडे को लेकर तिब्बती समुदाय की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। दूसरी ओर भोटिया माला बाजार के अध्यक्ष आनंद सिंह खंपा ने बताया कि उनकी बाजार नियमित रूप से खुली रहेगी। ब्यूरो फोटो सहित 24एनटीएल 01पी से

Be the first to comment on "आखिर कहां हैं 21 साल से गायब हुए 11वें पंचेन लामा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!