आजादी के 70 वें साल पूर्ण होने पर जरा याद करो कुर्बानी का हुआ आयोजन आज निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

सीहोर।  आजादी के 70 वें साल पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय डी.एफ.पी. मीडिया यूनिट उज्जैन ने सीहोर स्थित पीजी कालेज में देश भक्ति गीत संगीत पर आधारित आर्केस्ट्रा का शानदार आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर के स्वतंत्रता संगा्रम सेनानी सम्मानीय श्री विद्यासागर जी समाधिया का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा थी। देश भक्ति के तरानों में देश के सपूत शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग के मालवा नाट्य कला केंन्द्र के कलाकरों के मालवीय बोली में राष्ट्र प्रेम तथा भक्ति के गीत सुनाऐं और आकर्षक पौषाकों में नृत्य की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे निदेशालय उज्जैन के प्रचार अधिकारी डीएस परमार ने उपस्थित युवओं के साथ स्वतंत्रता संग्राम तथा भारत छोड़ों आन्दोलन सहित शहिदों पर प्रश्न पुछे। सही जवाब देने वालों को पुरुस्कार स्वरुप स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बंधित पुस्तके प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम से सीहोर से जुड़े किस्से व संस्मरण श्री विद्यासागर जी समाधिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पत्रकार श्री शैलेश तिवारी ने सुनाऐं। श्री समाधिया जी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास ‘जरा याद करो कुर्बानीÓ सराहनीय कदम है। उन्होने ने कहा कि देश के उन सपूत शहिदों को इन कार्यक्रमों के जरिये श्रद्धांजलि देना तथा देश के युवाओं के बीच उनके बारे में बताना सुकुन देता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हएु मुख्य अतिथि श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बड़ा हर्ष का विषय है कि पुरा देश स्वतंत्रता का 70 वाँ साल उल्लास से मना रहा है। उन्होने कहा कि उसी कड़ी में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय उज्जैन द्वारा शहर में आयोजित अनुठा कार्यक्रम सीहोर के उन शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि देता है तो वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाना शहर वासियों के लिये गौरान्वित करने जैसा है। उन्होने युवाओं से आव्हान किया कि हमें  इस आजादी को संभालना है, हमें हर हाल में एकता का परिचय देते हुए देश को मजबूत बनाना है। श्रीमति अरोरा ने सीहोर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही कुँवर चैनसिंह के बलीदान का भी जिक्र किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय म.प्र.के प्रमुख मधु.आर.शेखर, क्षेत्री प्रचार अधिकारी सागर अजय उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पीजी कालेज की कुमारी रोशनी पलिया तथा गल्र्स कालेज की प्रवीण चतुर्वेदी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगोÓ गीत गाकर सभा को एक नई ऊर्जा से ओत प्रोत कर दिया। प्रचार अधिकारी श्री परमार ने बताया कि जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम 9 अगस्त से 23 अगस्त चलाया गया है। अभियान के समापन आज दिन मंगलवार, 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से पीजी कालेज से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। 

Be the first to comment on "आजादी के 70 वें साल पूर्ण होने पर जरा याद करो कुर्बानी का हुआ आयोजन आज निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!