आज दोपहर 2 बजे जारी किये जायेंगे CBSE बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. अधिकारियों के अनुसार नतीजे दोपहर दो बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.results-nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि स्कूल स्वत: अपने पूरे नतीजे बोर्ड से पंजीकृत ईमेल आईडी पर हासिल कर लेंगे. इसमें कहा गया कि पूर्व के वर्षों के अनुरुप बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी अपने नतीजे जारी करेगा. एनआईसी और एमटीएनएल के टेलीफोन नंबरों – 24300699 या 28127030 पर दिल्ली के टेलीफोन उपभोक्ता आईवीआरएस के जरिए नतीजे हासिल कर सकते हैं जबकि देश के दूसरे हसि्सों के लिए ये फोन नंबर 011-24300699 या 011-28127030 हैं.

बयान में कहा गया कि नतीजे बोर्ड परसिर में उपलब्ध नहीं होंगे और लोगों को नतीजे हासिल करने के लिए उसके कार्यालय ना जाने की सलाह दी जाती है.

Be the first to comment on "आज दोपहर 2 बजे जारी किये जायेंगे CBSE बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!