आनंद विहार बस अड्डे पर युवक से मिले 96 लाख रुपये

काले धन को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। शुक्रवार रात आनंद विहार बस अड्डे से पुलिस ने एक युवक को 96 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद सभी नोट एक हजार रुपये के हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 10 बजे आनंद विहार बस अड्डे पर आने-जाने वाले लोगों की पुलिस तलाशी ले रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने देखा। उसके पास एक बैग था। पुलिस ने जब उसे तलाशी के लिए रोका तो वह घबराने लगा। पुलिस ने उसके पास रखे बैग को जब खोला तो उसमें 96 लाख रुपये निकले। सभी नोट एक-एक हजार रुपये के थे।

 

पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नजर-ए-आलम बताया। वह गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस के समक्ष उसने पूछताछ में इन रुपयों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आयकर विभाग को जानकारी दी।

प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला कि वह गोरखपुर के एक मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक का ड्राइवर है। उसी के कहने पर ही वह रुपये लेने दिल्ली आया था। वह साकेत में रहने वाले किसी शख्स से यह रुपये लेकर आया था।

Be the first to comment on "आनंद विहार बस अड्डे पर युवक से मिले 96 लाख रुपये"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!