आनन्द डेरी से बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ

क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का माना आभार
सीहोर। नगर विकास की श्रंखला में शहर के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति की ओर हैं, उसी कड़ी में रविवार को आनन्द डेरी से बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर डामरीकरण का विधिवत रुप से नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा के निर्देश पर कार्य प्रारंभ किया गया। सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने पर क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, नगर पालिका परिषद एवं पूर्व नपाध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा के मात्र दो-ढाई साल के कार्यकाल शहर के सभी क्षेत्रों में सडक़ निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, साथ ही सभी धर्म के धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यकरण सहित शहर वासियों के लिये भव्य पार्कों की सौगात के साथ ही जिन नागरिकों के पास स्वयं के पक्के मकान नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की मंशानुसार पक्के आवास की सुविधा दी जा रही है एवं नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जा रही है।
आभार व्यक्त करने वालों में राजेश पंवार, डॉ अशोक जायसवाल, नीरज गोस्वामी भरत माहेश्वरी शैलेंद्र नागले राजेश मेवाड़ा राजेंद्र मेवाड़ा, दिनेश कटारिया, मांगीलाल मालवीय, ललित भारतद्वाज, गुलाब मालवीय, कपिल मालवीय दीपक गोस्वामी, गगन कल मोर,  सादिक राईन,जगदीश सचदेवा, कन्हैया दासवानी, नन्दकिशोर संदानी, अनिल लेहलानी, रामदास साहू, मानसिंह चन्द्रवंशी, रमेश तहलानी, सतीष सोनी, अतिन शर्मा, राजु पेंटर, अशोक कुमार, दीपक राठौर, अनिल दासवानी, भोलू राजपाल, घनिष्ठ दासवानी, रोहित दासवानी, नरेश दासवानी, प्रवीण सिंह, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, शहाबुद्द्ीन, दिलीप राठौर, धमेन्द्र राठौर आदि शामिल हैं।
भवदीय

Be the first to comment on "आनन्द डेरी से बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!