आम आदमी बीमा योजना में 73 जिलों की लिस्ट जारी

आम आदमी बीमा योजना में नए वित्तीय सत्र के लिए 73 जिलों की लिस्ट जारी की गई है। केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थियों को तीस हजार सालाना का कवर मिलेगा। इसका प्रीमियम सौ रुपये होगा जो राज्य सरकार जमा करेगी।

राजस्व परिषद ने इसके लिए पांच करोड़ आठ लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मांगी है। मुरादाबाद मंडल में रामपुर जिले में सबसे ज्यादा 32 हजार आम आदमी हैं जबकि रामपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3125 आम आदमी हैं तो पड़ोसी जिले बरेली में इनकी तादात 26026 दर्शाई गई है। मेरठ में 21673 आम आदमी लिस्ट में शामिल हैं। इलाहाबाद में 2711, अलीगढ़ में 2870, कानपुर में 5520, गाजियाबाद में 3155, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 1565 आम आदमी को बीमा से आच्छादित किया जाएगा।

Be the first to comment on "आम आदमी बीमा योजना में 73 जिलों की लिस्ट जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!