आम जनता रूपये को लेकर हो रही है परेशान – नवेद खान

 कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष युवा नेता नवेद खान ने कालेधन पर कहॉ कि मोदी जी ने कालेधन पर जो सर्जीकल स्ट्राईक की है। कभी बैरोजगारी , गरीबी, मंहगाई , और किसान आये दिन आत्म हत्या कर रहे है। इसमें कमी आये या किसानो को आत्म हत्या की नौबत नही आये । कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राईक से क्या मंहगाई कम होगी, क्या लोगों को रोजगार मिलेगा, क्या किसानो की आत्म हत्याऐं बंद होगी जिस तरह सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद किये है और 2000 के नोट चालु कर के क्या इससे कालाधन कम हो जाऐगा, और जिस तरह आम आदमी अपनी जमा पूंजी बैंको में परेशान होकर लम्बी लाईन में लग कर अपना कामधन्धा छोडकर बैंकों से 2000 व 4000 रूपये दिये जा रहे है। जिससे गरीब आदमी जरूरत का समान भी नही खरीद पा रहा है । जिससे आम आदमी गरीब परेशान हो रहा है। करोड़पति तो बैंको में लाईन में नजर नही आते गरीब लोग ही लाईन में लगकर परेशान हो रहे है। एटीएम पर लम्बी लाईने देखी जा रही जिसमें रूपये नही निकल पा रहे। जहॉ पर निकल रहे वहॉ पर लम्बी लम्बी लाईने लगी हुई है। ऐसा देखा जा रहा है जहॉ कश्मीर वार्डर पर आये दिन सैनिक शहीद हो रहे है जिससे आम आदमी में सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया जा रहा है। 

Be the first to comment on "आम जनता रूपये को लेकर हो रही है परेशान – नवेद खान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!