आर ए के कालेज मजदूरों की हुई जीत नहंी हुआ ठेका, गेट मीटिंग में मनाई खुशी

सीहोर। प्रदेश के महत्वपूर्ण कृषि संस्थान आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर में विगत कुछ माह पूर्व फसल कटाई, चौकीदारी, सिंचाई, फसल बिनाई व बोरा भराई को लेकर कुछ माह पूर्व ठेका दिए जाने के प्रयास प्रबंधन द्वारा किये जा रहे थे। जिससे लगभग 150 महिला मजदूर व 50 पुरूष मजदूरों के परिवारो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाता।
जिसके विरोध में आर ए के कालेज मजदूर संघ द्वारा जिला श्रम पदाधिकारी सीहोर के समक्ष प्रकरण दायर किया गया था। जिसके अनुसार वर्षो से कार्यरत 200 देैनिक भोगी श्रमिको के पक्ष में कार्यवाही की गई थी।
जिसके अन्तर्गत अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय सीहोर के पत्र क्रमांक 80/विधि/2018 के माध्यम से यह उल्लेखित करते हुए कि किसी श्रमिक को कार्य से नहंी हटाया जावेेगा व पूर्व की तरह ही श्रमिक कार्य कर रहे है। जिला श्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सोैंपा गया है। आज  बड़ी संख्या में श्रमिको ने आर ए के कृषि महाविद्यालय गेट पर बैठक आयोजित कर अपनी मजदूरी कार्य सुरक्षित रहने व प्रकरण में जीत पर खुशियां मनाई। वर्तमान में श्रमिको को लगतार कार्य मिल रहा है श्रमिको ने जिला प्रशासन व श्रम विभाग का आभार प्रकट किया है।

Be the first to comment on "आर ए के कालेज मजदूरों की हुई जीत नहंी हुआ ठेका, गेट मीटिंग में मनाई खुशी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!