आवश्यक सुविधाओं से वंचित है भोपाली फाटक स्थित शा.मिडिल स्कूल

भोपाली फाटक स्थित शा.मीडिल स्कूल का हो जीर्णोद्धार-तोसीफ सईद
सीहोर। भारतीय सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार जन चेष्टा परिषद के जिलाध्यक्ष तोसीफ सईद ने कालेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े को एक पुन: स्मरण पत्र प्रषित किया। जिसमें मांग की है कि भोपाली फाटक स्थित गन्ना विकास केन्द्र प्रंगण में शासकीय मीडिल स्कूल संचालित है। परन्तु उक्त स्कूल में सुविधाओं से वंचित है। स्कूल समस्याओं को लेकर मांग की है कि स्कूल पं्रागण बाउण्ड्री बाल लगवाई जावे, लाईट व्यवस्था भी कराई जावे तथा बरसात के कारण उक्त स्कूल प्रांगण में कीचड़ हो जाने के कारण बच्चों को काफी परेशानी आ रही है, प्रांगण में साफ-सफाई कराई जाकर बोल्डर, चुरी आदि डलवाने हेतु मांग की गई है।

Be the first to comment on "आवश्यक सुविधाओं से वंचित है भोपाली फाटक स्थित शा.मिडिल स्कूल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!