इंटरव्‍यू में लड़कियों को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

कई बार जॉब इंटरव्‍यू का रिजल्‍ट पॉजिटीव नहीं आने पर युवाओं को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सभी जवाब सही और सटिक दिए थे लेकिन पता नहीं क्‍यों सिलेक्‍शन नहीं हुआ। पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ आपने इंटरव्‍यू दिया लेकिन रिजेक्‍ट हो गए तो कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ थी।
कई बार हम अपनी योग्‍यता, सवाल-जवाब की तैयारी तो अच्‍छी तरह करते हैं लेकिन ड्रेसिंग सेंस के मामले में कोताही बरत देते हैं जो कि आप पर भारी पड़ जाता है। उसमें भी लड़कियों को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है और वे इंटरव्‍यू में भी उसी तरह पहुंच जाती है जैसे कि कॉलेज जा रही हो तो इसका प्रभाव सकारात्‍मक नहीं पड़ता। लड़कियों को ड्रेसिंग सेंस के मामले में जरा सजग होना जरूरी है।
आइए जानते हैं ऐसी पांच गलतियां जिन्‍हें आप करने से बचें तो आपके इंटरव्‍यू में सिलेक्‍शन के चांसेस बढ़ जाएंगे।
1. कपड़ों या एक्सेसरीज़ में कभी भी शाइनी मटेरियल्स न पहनें।
2. अगर इंटरव्‍यू के लिए आप इंडियन फॉर्मल कपड़े पहन रही हैं तो ध्यान रखें की उसका गला डीप न हो। अगर वेस्टर्न फॉमल्र्स पहन रही हैं तो शर्ट के बटन्स के बीच ज्यादा गैप न हो।
3. हैवी और फंकी ज्‍वेलरी न पहनें। बजाए इसके आप सिंपल पर्ल नेकलेस पहन सकती हैं।
4. वाइल्ड पैटर्न्‍स, एनिमल प्रिंट्स और एम्ब्रॉयडरी जैसी चीज़ों को अवॉइड करें।
5. मेकअप कम से कम करें। आप केवल काजल, मस्कारा और लिप बाम लगा सकती हैं। अगर आप लिपस्टिक लगा रही हैं तो उसका कलर सॉफ्ट और सूथिंग हो।

Be the first to comment on "इंटरव्‍यू में लड़कियों को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!