इन 10 स्टेप में आसानी से 1 रुपए में खरीदें स्मार्टफोन

दीपावली के मौके पर श्याओमी कंपनी एक रुपए में स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर लाई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक रुपए में फोन कैसे खरीदा जा सकता है, वो भी ऑनलाइन। जी हां, यह बिल्कुल मुमकिन है, क्योंकि चीन की कंपनी श्याओमी दीपावली पर फ्लैश सेल के तहत Redmi 3S Prime, Redmi Note 3, Mi 4, Mi ब्लूटूथ स्पीकर और MI बैंड 2 को सिर्फ 1 रुपए में बेच रही है।

दीपावली सेल के 3 दिन के ऑफर के पहले दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे लोगों ने कई बार प्रयास किए, लेकिन कुछ ही सेकेंड में स्मार्टफोन बिक गए। यदि इस बात को लेकर परेशान है कि इतनी जल्दी स्मार्टफोन कैसे खरीदा जा सकता है, तो इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी।

 

कई ऐसी बातों का ध्यान देना होगा कि जिनसे हम अनजान हैं।

अभी दो दिन बचे हुए हैं, और इन दो दिनों में आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन बातों को ध्यान रखकर हम 1 रुपए में स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  1. वेबसाइट पर जाने के लिए सबसे पहलेwww.mi.com/in/events/diwali2016/

    पर क्लिक करें।

  2. तेज इंटरनेट स्पीड और आपका स्मार्टफोन, डेस्कटॉप या लैपटॉप में हैंग होने की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  3. फ्लैश सेल चंद सेकेंड में ही खत्म हो जाती है और इसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी। सबसे पहले 1 रुपए में स्मार्टफोन को पाने के लिए यूजर्स को अपना रजिस्ट्रेशन श्याओमी की वेबसाइट पर कराना होगा।
  4. यदि आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत हो रही है तो आप फेसबुक के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं।
  5. इसके बाद आप स्क्रीन के दाएं ओर 1 रुपए फ्लैश सेल का ऑप्शन शो करेगा, जिसे आपको क्लिक करना है।
  6. क्लिक करते ही इस सेल की जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर करना अनिवार्य है। इसके बाद बुक नाउ का ऑप्शन आएगा, जिसे तुरंत क्लिक करना होगा।
  7. 18 और 19 अक्टूबर को भी दोपहर 2 बजे से पहले बुक नाऊ के पहले तक तैयारी करके आपको बैठना होगा।
  8. 1 रुपए फ्लैश सेल खुलते ही आपको तेजी से बुक नाऊ के ऑप्शन को क्लिक करें, इस दौरान आपका इंटरनेट लो नहीं होना चाहिए।
  9. एक समय में लाखों लोग यह प्रोडक्ट खरीदने के लिए बैठे रहते हैं, श्याओमी की वेबसाइट रैंडेमली यूजर्स को सेलेक्ट कर ऑफर क्लोज कर देती है।
  10. इसके कुछ देर बाद श्याओमी वेबसाइट पर विनर्स के नाम अनाउंस किए जाते हैं।

आप अपने स्मार्टफोन पर भी श्याओमी का ऐप इन्स्टॉल करके सेल का हिस्सा हो सकते हैं। श्याओमी ने इन ऑफर के बारे में मी इंडिया स्टोर पर जानकारी दे दी है। सेल के तहत गो स्मैश गेम के जरिए कूपन जीतने का मौका होगा। श्याओमी की buying guide के लिए यहां क्लिक करें।

Be the first to comment on "इन 10 स्टेप में आसानी से 1 रुपए में खरीदें स्मार्टफोन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!