ईद की दावत-ए-पार्टी में न बिगडे सेहत

मौका हो ईद का तो भला खाने से कोई परहेज कैसे कर सकता है। इस सीजन में भला दावत से दूरी भला कौन रखता होगा। ईद पार्टी में ऑयली और फैटी डाइट से परहेज करना जितना मुश्किल रहता है उतना ही मुश्किल मॉनसून सीजन में वर्कआउट लगता है। ऐसे में कई बार कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो जाता है और न चाहते हुए भी शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल यानी लो डेन्सिटी लिपोप्रोटीन इतना बढ जाता है कि व्यक्ति को दिल की बीमारी होने का डर रहता है। इस ईद बेफिकर होकर खूब उठाईये लुत्फ दावत-ए-ईद का।

दावत में कुछ खास बातों का ख्याल रखें दावत में जाने से पहले और डिनर के दौरान इन छोटी-छोटी सावधानयिों को बरतने से कोलेस्ट्रॉल को नयिंत्रित रखने में आसानी होगी।

डिनर के लिए जा रहे हैं तो पहले घर से हेल्दी हल्की डाइट लेकर चलें जिससे आपका डिनर बहुत हेवी न हो।पार्टी में हमेशा सूप, स्प्रिंग रोल्स, हरा-भरा कबाब जैसे स्टार्टर्स को चुनें और इसके बाद ही मेन कोर्स लें। इससे हेल्डी डाइट अधिक लेंगे।

खाने की प्लेट समझदारी से लगाएं। डाइट के आधे हिस्से में सैलेड लें और आधे में पनीर, चिकन, दाल, रायता, चटनी आदि लें जिनसे फैट्स के बजाय प्रोटीन अधिक मिले।

तंदूरी नान, हेवी ग्रेवी वाली डिश, बहुत अधिक मिठाइयां, मटन, व्हाइट सॉस आदि से बचें।

डिनर के बाद हो सके तो घर जाकर दो ग्लास गुनगुना पानी या ग्रीन टी जरूर लें।

Be the first to comment on "ईद की दावत-ए-पार्टी में न बिगडे सेहत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!