उज्जैन: आंधी-बारिश के कहर से 6 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक तूफान की वजह से सिंहस्थ मेले में लगे कई पंडाल गिर गए। अचानक पंडाल गिरने से उसके चपेट में कई लोग आ गए। जिसमें से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग जख्मी हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस के अनुसार गुरुवार को पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु एक पंडाल में आराम कर रहे थे, तभी तेज हवा चली और तेज बारिश के कारण पंडाल गिर गए।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडाल के नीचे दो वाहन दबे हुए हैं। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। तूफान के बाद भारी बारिश का पानी तेजी से कई पंडालों में घुस गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं सड़क पर पानी भरने से श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही तूफान और बारिश का अलर्ट कर जारी किया था। जिसके बाद ये हादसा अब प्रशासन की तैयारी की पोल खोलने के लिए काफी है।

Be the first to comment on "उज्जैन: आंधी-बारिश के कहर से 6 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!