उद्योग मंत्री ने मंदाकिनी सीवर प्लान के संबंध में की साधू-संतों से चर्चा

 

भोपाल : वाणिज्य-उद्योग, रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी की पवित्रता और उसे सदानीरा बनाये रखने के प्रयासों के तहत मंदाकिनी सीवर प्लान के द्वितीय चरण के कार्यो के बारे में स्थानीय साधू-संतों से चर्चा की।

श्री शुक्ल ने बताया कि प्लान के प्रथम चरण के सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। सम्पवेल में पावर कनेक्शन होते ही प्लान का काम शुरू हो जायेगा। प्लान की द्वितीय चरण की कार्य-योजना तैयार कर शासन को भेजी गई है। द्वितीय चरण में तटीय क्षेत्र के आश्रम, संस्थान और रहवासी क्षेत्रों के नदी में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने का कार्य किया जायेगा।

मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्फटिक शिला से भरत घाट तक मिलने वाले नालियों के पानी को भी रोकना जरूरी है। साधू-संतों ने चर्चा के दौरान चित्रकूट क्षेत्र में बेसहारा गौ-वंश पशुओं के लिए बगदरा घाटी के पास गौ-अभयारण्य बनाने की आवश्यकता सामने आई। वाणिज्य मंत्री ने कलेक्टर को वन संरक्षक से चर्चा कर इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

Be the first to comment on "उद्योग मंत्री ने मंदाकिनी सीवर प्लान के संबंध में की साधू-संतों से चर्चा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!