उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्यार्थियों को वितरित किये स्मार्ट फोन

भोपाल :उद्योग एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा के विभिन्न महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बाँटे। विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की क्रांति में जुड़कर छात्र-छात्राएँ आधुनिक तकनीक और सूचनाओं से परिचित होंगे और स्मार्ट फोन इसमें सहायक होंगे। उन्होंने छात्रों को विद्यार्थी जीवन में कुछ बनने के अवसर को हाथ से न जाने देने की सीख देते हुए समय के सदुपयोग की सलाह दी। उद्योग मंत्री ने अपेक्षा की कि छात्र-छात्राएँ स्मार्ट फोन का उपयोग नवीन ज्ञान प्राप्त करने में करेंगे।

Advt 

mag-web-16-jpg-sep-2016

reva

अनाथालय में फल एवं सामग्री का वितरण

श्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिन पर स्थानीय उज्जैनी अनाथालय में बच्चों को फल, बिस्किट एवं अन्य सामग्री वितरित की। उन्होंने प्रधानमंत्री को विकास का अग्रदूत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश-दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के यशस्वी और दीर्घायु जीवन की कामना की गयी।

Be the first to comment on "उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्यार्थियों को वितरित किये स्मार्ट फोन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!