एआईईएसएल में 77 एयरक्राफ्ट तकनीशियन पदों पर वेकेंसी – वॉक-इन-इंटरव्‍यू

एआईईएसएल में 77 एयरक्राफ्ट तकनीशियन पदों पर वेकेंसी – एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईएसएल) ने फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट (FTE) आधार के माध्यम से 77 एयरक्राफ्ट तकनीशियन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप एआईएसएल भर्ती के साथ कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। इस एआईएसएल भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतर हिस्सा बनें। इस एआईएसएल भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्‍यू में भाग लेने की अंतिम तिथि 04 सितंबर से 10 सितंबर 2018 है। एआईएसएल भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं। और यहां एआईएसएल भर्ती नोटिफिकेशन 2018 कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स हैं।

विभाग – एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड।

पद – एयरक्राफ्ट तकनीशियन।
कुल पद – 77 पद।
योग्‍यता – डिप्‍लोमा।
आयु सीमा – अधिकतम 35 वर्ष।
परीक्षा शुल्क – सामान्य/ओबीसी के लिए 1000 रुपये।
इंटरव्‍यू – 04 सितंबर से 10 सितंबर 2018 09:30 पूर्वाह्न।
वेतन – 20,000 रुपये प्रति माह।
नौकरी स्थान – ऑल इंडिया।
नोटिफिकेशन संख्या – AIESL/NR/HR/ 01 of 2018
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.airindia.in/

एआईईएसएल में 77 एयरक्राफ्ट तकनीशियन पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 77 पद।
पद का नाम – एयरक्राफ्ट तकनीशियन।

एआईएसएल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड –

योग्‍यता – ए) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों / समकक्ष ग्रेड के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 साल)।

बी) 60% अंकों / समकक्ष ग्रेड के साथ मैकेनिकल ट्रेड में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में एएमई डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।

सी) एक्‍ससर्विसमैन के लिए – एयरफ्रेम / इंजन ट्रेड के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के समूह 1 से संबंधित समकक्ष योग्यता का सफल समापन।

अनुभव – उम्मीदवारों के पास एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में न्यूनतम एक वर्ष का विमानन अनुभव होना चाहिए।

या एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता के सफल समापन।

वेतन – 20,000 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – दिल्ली में देय “एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड” के पक्ष में ए/सी प्राप्तकर्ता डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सामान्य / ओबीसी के लिए 1000 रुपये। एससी / एसटी / एक्‍ससर्विसमैन के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन।

इंटरव्‍यू का स्थान – Personnel Department, A-320 Avionics Complex, Terminal 2, IGI Airport, (Near Customs House), Delhi 110037 (Contact No. 011- 25652442).

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार 04 सितंबर से 10 सितंबर 2018 09:30 पूर्वाह्न इंटरव्‍यू के समय दस्तावेज़ों और प्रासंगिक दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी के साथ इंटरव्‍यू में भाग ले सकते हैं।

एआईएसएल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन

एआईएसएल भर्ती के लिए इंटरव्‍यू अनुसूची

  • A to Q (first alphabet of name), Candidates with Qualification “A” (i.e. Diploma in Engineering) – 04 Sep 2018 09:30 AM.
  • R to Z (first alphabet of name), Candidates with Qualification “A” (i.e. Diploma in Engineering) – 05 Sep 2018 09:30 AM.
  • A to L (whose name’s first alphabet ranges between) Candidates with Qualification “B” (i.e. AME Diploma/ Certificate) – 06 Sep 2018 09:30 AM.
  • M to R, (Candidates with Qualification “B” (i.e. AME Diploma/Certificate)) – 07 Sep 2018 09:30 AM.
  • S to Z, (Candidates with Qualification “B” (i.e. AME Diploma/ Certificate) – 08 Sep 2018 09:30 AM.
  • All Candidates with Qualification “C” (i.e. for Ex-SM) – 10 Sep 2018 09:30 AM.

Be the first to comment on "एआईईएसएल में 77 एयरक्राफ्ट तकनीशियन पदों पर वेकेंसी – वॉक-इन-इंटरव्‍यू"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!