एनएसयूआई ने अमरनाथ यात्रियों को दी केण्डल जलाकर श्रद्धांजलि

विधायक पहुंचे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में
सीहोर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द कटारिया द्वारा अपने साथियों के साथ कल अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को आतंकियों द्वारा गोली से शहीद हुए श्रद्धालुओं को आज एनएसयूआई व कांग्रेस जनों ने केण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में विधायक शैलेन्द्र पटेल की मौजूदगी में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर आतंकवाद मुर्दावाद के नारे भी लगाये गये। श्रद्धांजलि सभा में श्री पटेल ने कहा कि इस सरकार में ना सैनिक सुरक्षित है, ना किसान सुरक्षित है, ना ही श्रद्धालु सुरक्षित है हम कांग्रेसजन इसकी घौर निंदा करते हैं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष अनिल कटारिया, लोकसभा उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने भी अपने व्यक्तव्य में उक्त कृत्य की घोर निंदा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे, पार्षद विवेक राठौर, रमेश राठौर,राजीव गुजराती, मनीष कटारिया, घनश्याम मीणा, पियूष मालवीय, ईश्वरसिंह ठाकुर, हरगोविन्द दरबार, पंकज शर्मा, तुलसी राठौर, राजू राजपूत, गब्बर यादव, अवदेश परमार, रघुवीर दांगी, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, शुभम कचनेरिया, रजत चौधरी, राहुल गोस्वामी, सोनू विश्वकर्मा, अनुभव सेन, मनीष मेवाड़ा, उत्तम जायसवाल, विकास राजपूत, यश यादव, आनन्द यादव, दीपक सिसोदिया, हरिओम सिसोदिया, तरुण यादव, रघुवीर दांगी, धीरज मालवीय, मोहित चौहान, मृदुल शर्मा, विनय मालवीय, प्रवीण ठाकुर, गोलू ठाकुर, ईशांत भेरवे, आकाश वर्मा, अमन नागर, सौरव सोनी, सुधीर राठौर, रजत चौधरी, सत्यम यादव, राहुल मालवीय, विशाल मालवीय, रजा खान, तुफान डालमियां, गौरव टांक, अमित दांगी, निलेश यादव, घनश्याम दांगी,  सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Be the first to comment on "एनएसयूआई ने अमरनाथ यात्रियों को दी केण्डल जलाकर श्रद्धांजलि"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!