एशिया क्वालीफायर में भारत ने लाओस को 6-1 से हराया

गुवाहाटी ! जेजे लालपेख्लुआ के शानदार दो गोल की बदौलत भारतीय फुटबाल टीम ने मंगलवार को एशिया क्वालीफायर के दूसरे चरण के मुकाबले में लाओस को 6-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही उसने कुल 7-1 के स्कोर के साथ 2019 एशिया कप के तीसरे क्वालीफाइंग दौर में जगह बनाने के लिए कदम बढ़ा लिया है। भारत ने पहले चरण में घर से बाहर खेलते हुए लाओस को 1-0 से मात दी थी। लाओस में हुए इस मैच में जेजे ने गोल दागा था। इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत के लिए जेजे ने 43वें और 74वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा सुमित पस्सी ने 46वें मिनट में, संदेश झिंगान ने 48वें मिनट में मोहम्मद रफीक ने 83वें मिनट में और फुलगानको कारडोजो ने 87वें मिनट में गोल किए।

मैच का पहला गोल लाओस की तरफ से हुआ। सिट्टेहिदेथ खानथानवोंग ने 11वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम के साथ-साथ मैदान पर मौजूद भारतीय प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया। कई प्रयासों के बाद जेजे ने अंतत: भारत को बराबरी कराई। इसके बाद पस्सी ने पहले हाफ के इंजरी समय में दूसरा गोल कर भारत को एक गोल से आगे कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में भारतीय टीम मेहमानों पर पूरी तरह से हावी हो गई और एक के बाद एक गोल कर जीत हासिल की।

Be the first to comment on "एशिया क्वालीफायर में भारत ने लाओस को 6-1 से हराया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!