ऐतिहासिक मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरूआत आज

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे कार्य का शुभारंभ 

भोपाल :

भोपाल शहर की एक मुख्य पहचान ऐतिहासिक मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरूआत आज 15 जून, 2016 को होने जा रही है। मिंटो हॉल के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए यहाँ लगभग 500 लोगों की बैठक क्षमता वाला अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जायेगा। इसी के साथ मिंटो हॉल का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। इस काम पर लगभग 32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम इसकी नोडल एजेंसी होगा।

आज शाम 7 बजे होने वाले समारोह में जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर, जिला प्रभारी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, भोपाल के सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक सर्वश्री विश्वास सारंग, सुरेन्द्रनाथ सिंह, आरिफ अक़ील, रामेश्वर शर्मा एवं विष्णु खत्री आदि उपस्थित रहेंगे।

स्वीकृत परियोजना

स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत मिन्टो हॉल को अपने मूल स्वरूप में लाना तथा इसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के केन्द्र के रूप में विकसित करने का काम शामिल है।

राज्य शासन द्वारा मिन्टो हॉल के संरक्षण – संवर्धन के कार्य के विशेष महत्व को दृष्टिगत रखकर कार्य के लिये आर्किटेक्ट के चयन के लिये तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। समिति में तत्कालीन मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, एप्को के पूर्व मुख्य वास्तुविद तथा स्पा के प्रो. अजय खरे शामिल थे। इस समिति द्वारा पूर्ण विचार कर वास्तुविद मेसर्स अरबन सिस्टम, नई दिल्ली को इस कार्य के लिये चुना गया। वास्तुविद द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्राइंग – डिजाइन तैयार कर इसे अंतिम रूप दिया गया है।

सर्वप्रथम इस भवन में समय-समय पर किये गये अतिरिक्त निर्माण कार्य को हटाने का काम किया जा रहा है। मूल भवन में उपयोग में लाई गई लकड़ी, प्लास्टर तथा अन्य मटेरियल का परीक्षण जियो सिस्टम रिसर्च एंड कंसल्टेंट, नागपुर से करवाया गया है। परीक्षण के अनुरूप वैसे ही मटेरियल का उपयोग कर उन्नयन का काम किया जायेगा। यह कार्य दिसम्बर, 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

Be the first to comment on "ऐतिहासिक मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरूआत आज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!