ऑल इंडिया आर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट का चुनाव संपन्न

सीहोर। सीहोर जिले के अध्यक्ष ओम राय ने बताया कि ऑल इंडिया आर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगस्टि भारत वर्ष के सभी 7.50 किमिस्टियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। इस संस्था कर त्रेवार्षिक एवं चुनाव आगरा के जे.पी. पैलेस होटल में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी प्रदीप त्रिवेदी एवं सुरेन्द्र दुग्गल थे तथा चेयरमेन का दायित्व श्री पी.के. सिंह ने निर्वाहन किया। इस चुनाव में जे.एस.सिन्धे (महाराष्ट्र) अध्यक्ष राजीव सिंधल (म.प्र.इन्दौर) महासचिव एवं श्री के.के.सेल्वन तमिलनाडू कोषाध्यक्ष घोषित हुए। इस सम्मेलन में नई फार्मा पालिसी जीएसटी, ब्रजेक, एक्सपाईरी केमिस्टों की शापॅ का मार्डनाईजेशन रिटेल चेन, ई-पोर्टल एवं मार्जिन पर गहन विचार विमर्श किया गया। एआईओसीडी के सम्मेलन में सभी 7 जॉन के जोनल उपाध्यक्ष जोनल सचिव भी निर्वाचित किये गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे.एस.सिन्धे ने संदीप नागिया दिल्ली का संगठन सचिव नियुक्त किया एवं सभी सदस्यों का स्वागत अभिवादन किया।
नवनिर्वाचित महासचिव राजीव सिंधल (ग्वालियर इन्दौर) ने वर्ष 2017-20 के कार्यक्रम की रुप रेखा प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष श्री के.के.सेल्वन ने किया। इस एजीएम को सी एण्ड एफयुपी ने होस्ट किया था।  इस मौके पर सीहोर अध्यक्ष ओमराय, सेकेट्री उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी भी उपस्थित थे।

Be the first to comment on "ऑल इंडिया आर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट का चुनाव संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!