…और डुभाल ने बताया, “आपरेशन ओवर मिशन कम्प्लीट”

नई दिल्ली। उरी हमले में मारे गए देश के शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए चलाये गए आपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ही पूरा हुआ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डुभाल ने पीएम मोदी को तड़के 4 .30 बजे फोन कर यह बताया, “आपरेशन ओवर मिशन कम्प्लीट.” दरअसल मोदी रात भर इस आपरेशन के पल-पल की जानकारी रात भर जाग कर ले रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक उरी हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात दिन पहले बनाया था इस आपरेशन का प्लान. इस सीक्रेट आपरेशन का ताना-बाना सेना के वाररूम में बैठकर बुना गया था. यही नहीं इस प्लान की जानकारी सिर्फ चार लोगों को ही थी. इन चार लोगों में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डुभाल और सेना प्रमुख जरनल दलवीर सुहाग को ही थी.

Be the first to comment on "…और डुभाल ने बताया, “आपरेशन ओवर मिशन कम्प्लीट”"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!