कई वर्षों से अपनी जमीन के कब्जे के लिए भटक रहा किसान:- सोलंकी

भाकपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Purushottam Meena 
सीहोर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला ग्रामीण प्रभारी माखनसिंह सोलंकी के  नेत्रत्व में कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सोंपा गया। जिसमें चरनाल के किसान बेंदीलाल गौर लग-भग वर्ष 2013 से आज तक 44 से अधिक शिकायत कर चुका है। कि उसकी एक एकड़ जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा कर रखा है। लेकिन आज तक उक्त किसान को कब्जा नही मिल पाया है। श्यामपुर तहसिल में धारा 250 का केश चला जिसके तहत आवेदक को कब्जा मिलना था। विगत् 2 वर्ष तक पेसियां चलने के बाद केश की फाईल ही श्यामपुर तहसील से गायब हो गई। कब्जे धारियों के होसले बुलंद होते जा रहे है। पूर्व में आवेदक के पुत्रो को मार पीट कर घायल कर दिये गयें। जिनका ईलाज हमीदिया अस्पताल में चला आवेदक ने कईं आवेदन दिये है। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। सोलंकी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाऐं भा ज पा शासन ने आम बात है। हर वर्ग का किसान मजदूर आज परेशान है उनकी कोई सुनने वाला नही है। जन सुनवाई भी एक दिखावा है और सीएम हेल्पलाईन में शिकायत क्रमांक २०८०२४२ पर भी शिकायत की लेकीन वो भी सिर्फ दिखावा कर रहे है। वास्तव में सीएमहेल्पलाईन में भी कोई कार्यवाही नही होती जिस विभाग की शिकायत करो उसी विभाग के अधिकारीयों से जांच करवाते है।
वह सिर्फ लीपापोती कर देते है। बुधनी के किसान द्वारा कर्ज के कारण आत्म हत्या की गई है। उसका काफी दुख है मुख्यमंत्री के ग्रहविधान सभा क्षेत्र इस तरह की घटना का भाकपा मुख्यमंत्री का कडे सब्दो में निंदा करती है। और मांग करती है की मृतक कृष्क के परिवार को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नोकरी दी जाऐं। और म.प्र. के कमस्त किसानो का कर्ज माफ किया जाऐं ताकी इस प्रकार की दुखद घटना नही घट सकें। समस्या जस की तस बनी रहती है। किसान बेंदीलाल ने अंतिम आवेदन दिया है। इसके बाद कोई आवेदन नही दिया जायेगा। ज्ञापन सोंपने वालो में माखन सिंह सोलंकी,किसान बेदीलाल गौर, कपील पुष्पद, जितेन्द्र दांगी, कल्लु कुशवाह, चेनसिंह पेरवार सहित अनेक लोग शामिल थे।

Be the first to comment on "कई वर्षों से अपनी जमीन के कब्जे के लिए भटक रहा किसान:- सोलंकी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!