कब्र से निकाले गये पांच शव, 17 अप्रैल को कर्फ्यू में बम बनाने के क्रम में हुआ था हादसा

हजारीबाग:- हबीबीनगर खिरगांव स्थित कब्रिस्तान में दफनाए गए चार शवों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुसिल ने सोमवार को निकाला। मौके पर कब्रिस्तान कमेटी और उनके परिजन भी मौजूद थे। 17 अप्रैल को कर्फ्यू के दौरान बम बनाने के क्रम में हुए विस्फोट में ये लोग मारे गए थे, जिन्हें दफना दिया गया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की पहचान साजिद खान उर्फ मिंटू, सोनू, सहनवाज उर्फ छोटू, मुजफ्फर वारसी और मोहम्मद मोजाहिर के रूप में की गई। पोस्टमार्टम के बाद शवों को पुनरू परिजनों को सौंप दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार रविवार को बम बलास्ट में मारे गए लोगों के परिजन प्रशासन के सामने आए।

कब्रिस्तान कमेटी और मुर्दा कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कब्र से शव को निकालने की अपील की। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद हुसैन, सेक्रेटरी मो. शकील बिहारी, मो. यासीन अंसारी सहित पांच सदस्य रविवार को एसडीओ से मिले, उनके साथ मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद भी गए। दोनों ने अलग-अलग आवेदन एसडीओ को सौंपा। इसमें कहा कि जानकारी मिली है कि 17 अप्रैल की रात कर्फ्यू अवधि में हबीबीनगर विस्फोट में मृत व्यक्तियों का शव अनधिकृत रूप से दफन किए गए हैं। दफन शव मुस्लिम समुदाय के हैं। उन्होंने कहा कि बगैर धार्मिक तौर तरीके से इन्हें दफन किया गया है। शव से बदबू आ रही है। इससे महामारी फैलने की आशंका है। आग्रह है कि इन शवों को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद हम लोगों को सौंप दिया जाए, ताकि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार फिर से उन्हें दफन किया जा सके।

Be the first to comment on "कब्र से निकाले गये पांच शव, 17 अप्रैल को कर्फ्यू में बम बनाने के क्रम में हुआ था हादसा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!