कमलेश कटारे ने की शोक संवेदना व्यक्त

आत्म हत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे कांगे्रसी
सीहोर। सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील व दोराहा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जमोनिया खुर्द कृषक बंशीलाल मीणा पिता हिरालाल मीणा ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही घर में फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। उक्त किसान खराब फसल के कारण सोसायटी, बैंक व साहूकारों के कर्ज के बोझतले दबा हुआ था और कई दिनों परेशान चल रहा था। उक्त किसान के पास जमीन तो थी परन्तु सिचाई का कोई साधन नहीं था। विगत दिनों कर्ज लेकर कुआ खुदवाया था परन्तु उसमें भी पानी नहीं निकला था।
जिससे परेशान होकर कृषक ने आत्म हत्या की है। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व किसान नेता कमलेश कटारे ने दुखी परिवार को ढांढस देते हुए कहा कि आप चिंता ना करें आपके हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी और किसान भाईयों के साथ धरना आन्दोलन करेगी। 
श्री कटारे ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृत किसान के परिजनों को दस लाख रुपये की राशी स्वीकृत कर एवं उसके द्वारा लिये गये कर्ज को माफ किया जाये।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सत्यनारायण भाटी, रामेश्वर माहेश्वरी, भंवरलाल पाटीदार, जुगल पाटीदार, हेमराज पाटिल, अशीष गुप्ता, रघुवीरसिंह दांगी, ओंकार यादव ने मृत किसान के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। 

Be the first to comment on "कमलेश कटारे ने की शोक संवेदना व्यक्त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!