कलेक्टर ने बाइक पर बैठकर लिया ओला प्रभावित क्षेत्रों का जायजाv

Amit Kuiya

सीहोर।रविवार दोपहर ओलावृष्टि से जिला भी अछूता नही रहा।सुबह से बदल छाए हुए थे और दोपहर 1 बजे के बाद आसमान से आफत की बारिश शुरू हुई और सीहोर सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में 15 मिनिट तक ओलावृष्टि होती रही।अचानक मौसम परिवर्तन और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गई औऱ किसान संकट में आ गया।इधर,ओलावृष्टि थमने के बाद कलेक्टर ने राजस्व ओर कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल ही सर्वे कार्य मे जुटने के निर्देश दिए साथ ही स्वयं कलेक्टर जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र के ओला प्रभावित क्षेत्री में स्थिति का जायजा लेने पहुचे।खास बात यह रही कि कलेक्टर तरुण कुमार पिथौडे इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने एक ग्रामीण की बाइक पर बैठकर निकल पड़े।


रविवार सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए हुए थे और दोपहर होते होते जिले भर में तेज बारिश शुरू हो गई।असमय हुई बारिश के दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में लंबे समय तक ओला वृष्टि हुई जिससे कई जगह फसलो को काफी नुकसान हुआ और खेतों में खड़ी फसल तेज हवा और आंधी से खेतों में बिछ गई।अचानक तेज हवा और आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।इधर ,कलेक्टर तरुण कुमार पिथौडे ने ओला प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया ओर अधिकारियों को सर्वे कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए
।इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने बाइक पर बैठकर पहुचे कलेक्टर

रविवार को ओलप्रभावित ग्रामीण अंचलों में खराब हुई फसलो का जायजा लेने के लिए प्रशासन ने तत्परतापूर्वक करवाई की ओर स्वयं कलेक्टर तरुण कुमार पिथौडे मैदानी अमले के साथ नजर आये।खस बात यह रही कि कलेक्टर श्री पिथौडे ने कई जगह बाइक से पहुचकर स्थिति का जायजा लिया।

 

Be the first to comment on "कलेक्टर ने बाइक पर बैठकर लिया ओला प्रभावित क्षेत्रों का जायजाv"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!