कश्मीरी युवक दुश्मनों को दे रहा था खुफिया जानकारी, देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

सागर. मध्यप्रदेश के जिला सागर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक कश्मीरी युवक धर दबोचा . एमबीए की डिग्री हासिल करने वाला यह युवक छत्तीसगढ़ पुलिस को चकमा देकर कश्मीर भागने की कोशिश कर रहा था.

जानकारी के अनुसार, सागर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को छत्तीसगढ़ पुलिस के खुफिया विभाग ने तौसीफ अहमद (27) युवक के बारे में इनपुट दिया था. पुलिस ने इसी आधार पर बारामुला में रहने वाले तौसीफ को दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन से कश्मीर जाते समय गिरफ्तार कर लिया.

कश्मीरी युवक को भी थी भनक

पुलिस की पकड में आए तौसीफ को भी इस बात की जानकारी थी कि वह खुुफिया एजेंसियों के रडार पर आ चुका है. इसी वजह से वह पुलिस को चकमा देकर दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन से वापस कश्मीर लौट रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. जानकारी में बताया जा रहा है कि भिलाई में एक निजी कंपनी में जॉब करने के दौरान तौसीफ ने देश की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देश के दुश्मनों के साथ शेयर भी की थीं. पुलिस की पकड में आए कश्मीरी युवक तौसीफ के पास से पुलिस को एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और लगभग 20 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सागर पुलिस ने आगे की जांच पडताल के लिए तौसिफ को छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है.

Be the first to comment on "कश्मीरी युवक दुश्मनों को दे रहा था खुफिया जानकारी, देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!