कांग्रेस का सीहोर में हुआ जनवेदना पंचायत कार्यक्रम

सीहोर। कांग्रेस का जनवेदना पंचायत कार्यक्रम स्थानीय तहसील चौराहा, सीहोर में आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। जनवेदना पंचयत के सदस्य महेश मालवीय कार्यक्रम कें शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी रहे। श्री मिश्रा जी के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के द्वारा नोट बंदी को लेकर आमजन को हो रही परेशानी एवं भाजपा की जनविरोधी व किसान विरोधी नितियों से आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा ने की व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने की। वही आभार प्रदेश सचिव राहुल यादव ने माना।
कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बाद आ रही समस्याओं देखकर कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दे दो, अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मुझे देश के किसी भी चौराहे पर बुलवा लेना और आपको लगे वह मेरा हष्र कर देना, परन्तु आज 100 दिन बितने के बाद भी नोट बंदी के हालात ज्यो के त्यों है। आज देश व सीहोर के कांग्रेस पर मोदी जी के फोटो को खाली कुर्सी पर रखकर तहसील चौराहा सीहोर मोदी जी के इंतजार कर रही है, कि आप आकर जनता को जवाब दें।


वहीं उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में चल रहे अवैध रेत माफियाओं के गौरख धन्धे के बारे में कहा नर्मदा नदी बचााओं का मुख्यमंत्री के द्वारा जो ढोंग किया जा रहा है वहीं उनके इसारे पर स्वयं के रिस्तेदारों के ट्रक व डंपर धड़ले अवैध रेत का व्यापार किया जा रहा है, इससे भाजपा की करनी व कथनी में फर्क नजर आ रहा है। भाजपा के कुशासन में किसानों की हालत दयनीय हो रही है, उनकी फसल का उचित मूल्य तो दूर परन्तु नोट बंदी के कारण किसानों को ओने पोने भाव में फसल बेचना पड़ रही है। मण्डी की यह हालत है कि वहां पर आज भी अलग-दरों में किसानों को लूटा जा रहा है। उन गरीब किसानों को भी चेक दिये जा रहे हैं, जो किसान नगद राशि का कहतें हैं, उनकी फसल कम दर पर खरीद ली जाती है।
दिनंाक 22 फरवरी, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव जी के नेतृत्व में दिन के 11 बजे न्यू मार्केट टीन शेड चौराहे पर विधानसभा का घेराव किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता सांसद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सुरेश पचौरी जी, कांतीलाल भुरिया जी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री मिश्रा जी ने अपील की है कि सेवा दल, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, अल्प संख्यक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस व सभी कांग्रेस कार्यकर्तों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विधानसभा का घैराव करें।


इस अवसर पर कमलेश कटारे, ओम वर्मा, हरपाल ठाकुर, राहुल यादव, नवेद खान, के.के.गुप्ता, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल पटेल, कुतुबुद्दीन शेख, सीताराम भारती, प्रीतम दयाल चौरसिया, रुकमणी रोहिला ममता त्रिपाठी, पार्षद आरती खंगराले, राजेश यादव भूरा, राजेन्द्र वर्मा, हनीफ कुरेशी, रमेश राठौर, जनवेदन पंचायत के सदस्य महेश मालवीय आदि वक्ताओं ने नागरिकगणों को संबोधित किया।
इस अवसर पर कमलेश कटारे, ओम वर्मा, बाबूलाल पटेल, श्रीमति आरती खंगराले, राहुल यादव, राजेश यादव भूरा, नवेद खान, सीताराम भारती, हरपाल ठाकुर, डॉ. अनीस खान, पवन राठौर, भगतसिंह तोमर, पंकज शर्मा, मुकेश सिंह ठाकुर, सुनील दुबे, राजाराम बड़े भाई, प्रीतमदयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, रमेश राठौर, विवेक राठौर, शहीदलाला मंसूरी, नरेन्द्र खंगराले, आशीष गुप्ता, के.के. गुप्ता, रफ्फु भाई, आनन्द कटारिया, राजीव गुजराती, कुतुबुद्दीन शेख, फरीद खान, आसिफ अंसारी, मांगीलाल टिमरई, शमरोज खान, राजीव मिश्रा, रवि धूत, विष्णु राठौर, बाबूलाल,मुन्नवर मामू, सर्जन वर्मा, शमीम अहमद, मेहमूद अली आदि अनेक कांग्रेसजन व किसान भाई मौजूद रहे।
भवदीय
नवेद खान

Be the first to comment on "कांग्रेस का सीहोर में हुआ जनवेदना पंचायत कार्यक्रम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!